ODI Team Rankings: भारत के एशिया कप खिताब जीतने के बावजूद पाकिस्तान बनी दुनिया की नंबर-1 टीम, जानें कैसे
भारत ने वर्ल्ड कप पहले से वनडे रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।
अद्यतन - Sep 17, 2023 10:59 pm

ODI Team Rankings : टीम इंडिया (Team India) ने 17 सितंबर रविवार को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के फाइनल में श्रीलंका (Sri Lanka) को एक तरफा मात देते हुए 8वीं बार खिताब पर कब्जा कर लिया है। भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। खासकर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने जिस तरह से गेंदबाजी की, हर कोई उनका दिवाना हो गया। उन्होंने अपनी कहर बरपाती गेंदों से श्रीलंका के पूरी बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया।
भारत के इस शानदार खेल के कारण ही उसने वर्ल्ड कप पहले से वनडे रैंकिंग (ODI Team Ranking) में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। जो भारतीय टीम तीसरे पायदान पर थी, केवल एक अंक के सुधार के साथ अब वह एक स्थान की बढ़त के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। वहीं चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान, जो सुपर-4 स्टेज में सबसे निचले स्थान पर थी, वनडे रैंकिंग में अब पहले स्थान पर काबिज हो गई है।
इस कारण पाकिस्तान को हुआ फायदा
और ऐसा इसलिए हुआ है कि साउथ अफ्रीका (South Africa) ने वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 122 रनों से हरा दिया है। पांच मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। कंगारू टीम ने पहले दो मैचों में जीत हासिल की, लेकिन इसके बाद तेंबा बवुमा की अगुवाई वाली टीम ने जबरदस्त वापसी की और सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली।
पिछले कुछ सप्ताह में लगातार वनडे रैंकिंग में बदलाव देखने को मिला है। कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉप पर थी, जबकि भारतीय टीम तीसरे स्थान पर थी। वहीं तीन मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप करते हुए पाकिस्तान नंबर-1 टीम बन गई।
हालांकि, एशिया कप 2023 में भारत और श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान के हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया फिर से टॉप पर पहुंच गया। अब उसके साउथ अफ्रीका से हार के बाद पाकिस्तान ने फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।