World Cup 2023: 2019 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम से 7 बड़े बदलाव
भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी।
अद्यतन - सितम्बर 9, 2023 11:51 पूर्वाह्न

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो रही है और इस शानदार टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की भी घोषणा हो गई है। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंप गई है जबकि उपकप्तान हार्दिक पांड्या को नियुक्त किया गया है।
भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी। इसके बाद उन्हें 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलना है। 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो पहली बार वर्ल्ड कप 2023 में खेलते हुए नजर आएंगे।
भारतीय टीम में कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। हालांकि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है जो 2019 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं और इस सीजन में भी खेल रहे हैं। आज हम आपको बताते हैं वर्ल्ड कप 2019 की भारतीय टीम और 2023 वर्ल्ड कप की टीम में 7 बड़े बदलाव के बारे में।
1- शार्दुल ठाकुर ने विजय शंकर की जगह ली

2019 वनडे वर्ल्ड कप में जब विजय शंकर को भारतीय टीम में शामिल किया गया था तब तमाम लोग भारतीय टीम के चयनकर्ताओं से काफी निराश थे। ऐसा इसलिए क्योंकि उस समय अंबाती रायडू काफी अच्छे फॉर्म में थे लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें नजरअंदाज किया और विजय शंकर को टीम में शामिल किया।
विजय शंकर ने वनडे वर्ल्ड कप 2019 सीजन में तीन मुकाबले में 58 रन बनाए और दो विकेट झटके। हालांकि अभ्यास सत्र के दौरान विजय शंकर चोटिल हो गए और उन्हें बीच टूर्नामेंट से ही बाहर करना पड़ा। 2023 वनडे वर्ल्ड कप की बात की जाए तो भारतीय टीम में तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या के अलावा शार्दुल ठाकुर को भी टीम में शामिल किया गया है।
शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। शार्दुल ठाकुर की सबसे अच्छी बात यह है कि टीम को जब भी उनसे विकेट की जरूरत पड़ी है तब उन्होंने अपनी टीम के लिए विकेट झटके हैं। अब देखना यह है कि आगामी टूर्नामेंट में ठाकुर कैसी गेंदबाजी करते हैं।