क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
World Cup 2023: वनडे फॉर्मेट में सफल होने के लिए एबी डिविलियर्स ने सूर्यकुमार यादव को दिया गुरुमंत्र!
वनडे में सूर्यकुमार यादव का फॉर्म उतना अच्छा नहीं रहा है।
अद्यतन - सितम्बर 8, 2023 6:16 अपराह्न

BCCI के सीनियर मेन्स सेलेक्शन कमिटी ने हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया। इस टीम में जहां कई अपेक्षित खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रहे, वहीं कुछ अनुभवी खिलाड़ी जगह बनाने से चूक गए। हालांकि, सेलेक्टर्स ने सूर्यकुमार यादव जिनके वनडे आंकड़े उतने अच्छे नहीं हैं, उन पर भरोसा जताते हुए टीम में उनको जगह दी है।
इस बीच महान दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स भारतीय टीम मैनेजमेंट द्वारा T20I के मौजूदा नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को समर्थन और विश्वास दिखाने और उन्हें वनडे वर्ल्ड कप 2023 टीम में शामिल करते हुए देखकर खुश हैं। यूट्यूब चैनल पर अपने नए वीडियो में, डिविलियर्स ने मुंबई इंडियंस (MI) के सुपरस्टार पर अपनी राय व्यक्त की है।
उन्होंने कहा कि, ‘SKY को वर्ल्ड कप टीम में देखकर मुझे अच्छा लग रहा है। आप लोग जानते हैं कि मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं। वह उसी तरह से खेलते हैं जैसे मैं टी20 क्रिकेट में खेला करता था। उन्होंने अभी तक एकदिवसीय क्रिकेट में सफलता नहीं पाई है, लेकिन यह एक छोटा सा दिमागी बदलाव है जो उन्हें करना होगा। उनमें ऐसा करने की पूरी क्षमता है और मुझे उम्मीद है कि उन्हें वर्ल्ड कप में मौका मिलेगा।’
गौरतलब है कि, सूर्यकुमार यादव T20I क्रिकेट में सबसे अच्छे बल्लेबाज रहे हैं, लेकिन इस बारे में बहुत चर्चा हुई है कि वो अपने T20I फॉर्म को 50 ओवर के प्रारूप में नहीं बदल पाए हैं। कई एक्सपर्ट्स और फैंस ने लगातार संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को लेकर बहस की है कि किसे टीम इंडिया का हिस्सा होना चाहिए। हालांकि, डिविलियर्स को लगता है कि मौजूदा नंबर-1 T20I बल्लेबाज वनडे प्रारूप में सफलता हासिल कर सकता है।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।
cricket news in hindiTeam Indiaएबी डिविलियर्सएशिया कपटीम इंडियाबीसीसीआईभारतभारतीय क्रिकेट टीमवर्ल्ड कप 2023
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो