विराट कोहली ने अपने करियर के गेम चेंजिंग स्टेप का खुलासा किया - क्रिकट्रैकर हिंदी

विराट कोहली ने अपने करियर के गेम चेंजिंग स्टेप का खुलासा किया

विराट कोहली अपना 35वां जन्मदिन 5 नवंबर को मना रहे हैं और उसी दिन भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में मैच खेला जाएगा।

Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)
Virat Kohli (Photo Source: X/Twitter)

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने अभी तक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक छह मुकाबलों में 88.50 के औसत से 354 रन बनाए हैं। भारतीय टीम ने अभी तक इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में 6 मैच खेले हैं और सभी में उन्होंने जीत दर्ज की है।

विराट कोहली अपना 35वां जन्मदिन 5 नवंबर को मना रहे हैं और उसी दिन भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में मैच खेला जाएगा। बता दें, सचिन तेंदुलकर के वनडे में 49 शतक के रिकॉर्ड से विराट कोहली सिर्फ एक शतक दूर है। उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ अपना 48वां शतक जड़ा था। जिस फॉर्म में विराट कोहली इस समय चल रहे हैं ऐसा लग रहा है कि वो वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ही इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

हालांकि विराट कोहली ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया कि वो कभी भी किसी रिकॉर्ड या माइलस्टोन को तोड़ने के बारे में नहीं सोचते हैं। विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स पर बताया कि, ‘अगर हम क्रिकेट की बात करें तो मैंने कभी भी यह नहीं सोचा था कि मैं अपने करियर में इन सब चीजों को हासिल कर लूंगा। ऊपर वाला भी मेरे साथ रहा है और इसी वजह से मैं अच्छा प्रदर्शन किया है। मैंने कभी भी नहीं सोचा था कि मैं 12 सालों में इतने रन और इतने शतक बनाऊंगा।’

मेरा सिर्फ यही फोकस था की टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करूं: विराट कोहली

विराट कोहली ने आगे कहा कि, ‘मेरा सिर्फ यही फॉक्स था कि अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करूं और उनको जीत दिलाऊं। मैं मुश्किल स्थिति में अच्छी बल्लेबाजी करना चाहता था। इसके लिए मैंने अपनी लाइफस्टाइल में थोड़े बदलाव किए। मेरे अंदर रन बनाने की भूख हमेशा से थी लेकिन प्रोफेशनल खेलने में मुझे थोड़ी परेशानी होती थी।

मेरा फोकस सिर्फ इस चीज में है कि मैं कैसे खेल खेलता हूं और रिजल्ट अपने आप देखने को मिलते हैं। मैं यही सब अपने करियर में सीखा है। मैं हमेशा फील्ड में अपना शत प्रतिशत दिया है और भगवान ने भी मेरा साथ काफी अच्छी तरह से दिया है।’

बता दें, विराट कोहली ने अभी तक भारतीय टीम की ओर से कई मुकाबलों में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और उनकी जीत में अहम भूमिका निभाई है। वो खुद यही चाहेंगे कि इस वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आगे भी वो ऐसे ही बल्लेबाजी करें और अपनी टीम को यह शानदार ट्रॉफी जिताने में मदद करें।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए