Asian Games 2023: नेपाल ने T20I में रचा इतिहास, टूटा रोहित-युवराज का रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव की क्या कोच राहुल द्रविड़ ने लगाई क्लास, गुस्से में लाल-पीले नजर आए The Wall
म इंडिया के अभ्यास सत्र से कुछ तस्वीरें आई हैं सामने।
अद्यतन - सितम्बर 8, 2023 2:05 अपराह्न

पहले एशिया कप और अब वर्ल्ड कप 2023, दोनों ही टूर्नामेंट के लिए सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया का हिस्सा हैं। वहीं SKY के चयन से कई फैन्स खुश हैं, तो कई फैन्स ने उनके वनडे रिकॉर्ड को देखते हुए चयन पर हैरानी जताई है। लेकिन लगता है कि कप्तान के साथ-साथ कोच को भी SKY पर काफी भरोसा है, इसलिए वो लगातार चुने जा रहे हैं।
सूर्यकुमार यादव की जगह दूसरे खिलाड़ी को देखना चाहते हैं फैन्स
भले ही टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव के नाम कई शतक हैं, लेकिन वनडे आते ही ये खिलाड़ी बल्लेबाजी भूल जाता है। इसी कारण से फैन्स SKY को वनडे टीम में पसंद नहीं कर रहे हैं, साथ ही ज्यादातर फैन्स का कहना है कि एशिया कप और वर्ल्ड कप टीम में सूर्यकुमार की जगह संजू सैमसन को जगह मिलनी चाहिए थी।
द्रविड़ क्या सच में सूर्यकुमार यादव पर गुस्सा कर रहे थे?
*टीम इंडिया के अभ्यास सत्र से कुछ तस्वीरें आई हैं सामने।
*इन तस्वीरों में से एक तस्वीर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की भी है।
*जिसमें वो टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ के साथ में आ रहे हैं नजर।
*इस दौरान द्रविड़ SKY को बल्लेबाजी के कुछ टिप्स देते दिख रहे हैं।
टीम इंडिया इस पोस्ट में नजर आए सूर्यकुमार यादव और द्रविड़
SKY ने भी तैयारियों से जुड़ा एक पोस्ट किया शेयर
वहीं अब एशिया कप 2023 में टीम इंडिया अपने सुपर-4 के मुकाबले खेलेगी, जिसमें टीम का पहला मैच पाकिस्तान से होगा और ये 10 तारीख को खेला जाएगा। उसी मैच की तैयारी के लिए टीम इंडिया ने नेट्स में जमकर अभ्यास किया, टीम इंडिया का ये अभ्यास सत्र इंडोर था और कई खिलाड़ी इस सेशन से गायब नजर आए। वहीं प्रैक्टिस सेशन खत्म होने के बाद SKY ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और फैन्स को अपनी तैयारियां दिखाई। इस सुपर-4 के सफर में भारतीय टीम बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ भी मैच खेलेगी।
एक नजर SKY के सोशल मीडिया पोस्ट पर
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो