ODI World Cup 2023: टूर्नामेंट के बारे में वो सभी बातें जो आपको पता होनी चाहिए  - क्रिकट्रैकर हिंदी

ODI World Cup 2023: टूर्नामेंट के बारे में वो सभी बातें जो आपको पता होनी चाहिए 

5 अक्टूबर, 2023 से शुरू हो रहा है क्रिकेट वर्ल्ड कप

ODI World Cup 2023 (Image Credit- Twitter)
ODI World Cup 2023 (Image Credit- Twitter)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब बहुत ही कम समय बचा है। गौरतलब है कि पहला मैच गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। बता दें कि इस बार यह टूर्नामेंट राउंड रोबिन फाॅर्मेट में खेला जाएगा और टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसके अलावा पहली बार यह टूर्नामेंट भारत की पूर्ण मेजबानी में खेला जा रहा है।

दूसरी ओर, मार्की टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले आपके मन में भी सवाल उठ रहा होगा कि कौनसी टीमें इसमें भाग ले रही हैं, कहां पर मैच देख सकते हैं और किस टीम में कौनसे खिलाड़ी शामिल हैं। तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं इस टूर्नामेंट के बारे में वो सभी बातें जो आपको पता होनी चाहिए। तो आइए शुरू करते हैं-

World Cup 2023 ब्राॅडकास्ट जानकारी:

बता दें कि आगामी वर्ल्ड कप के दौरान आप सभी मैचों को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हाॅटस्टार पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं।

World Cup 2023 फुल शेड्यूल:

तारीख दिन मैच स्थान समय (IST)
5-Oct-23 गुरूवार इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड Ahmedabad 2:00 P.M
6-Oct-23 शुक्रवार पाकिस्तान बनाम नीदरलैंड Hyderabad 2:00 P.M
7-Oct-23 शनिवार बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान Dharamsala 10:30 A.M
7-Oct-23 शनिवार साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका Delhi 2:00 P.M
8-Oct-23 रविवार भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया Chennai 2:00 P.M
9-Oct-23 सोमवार न्यूजीलैंड बनाम नीदरलैंड Hyderabad 2:00 P.M
10-Oct-23 मंगलवार इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश Dharamsala 10:30 A.M
10-Oct-23 मंगलवार पाकिस्तान बनाम श्रीलंका Hyderabad 2:00 P.M
11-Oct-23 बुधवार भारत बनाम अफगानिस्तान Delhi 2:00 P.M
12-Oct-23 गुरूवार ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका Lucknow 2:00 P.M
13-Oct-23 शुक्रवार न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश Chennai 2:00 P.M
14-Oct-23 शनिवार भारत बनाम पाकिस्तान Ahmedabad 2:00 P.M
15-Oct-23 रविवार इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान Delhi 2:00 P.M
16-Oct-23 सोमवार ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका Lucknow 2:00 P.M
17-Oct-23 मंगलवार साउथ अफ्रीका बनाम नीदरलैंड Dharamsala 2:00 P.M
18-Oct-23 बुधवार न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान Chennai 2:00 P.M
19-Oct-23 गुरूवार भारत बनाम बांग्लादेश Pune 2:00 P.M
20-Oct-23 शुक्रवार ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान Bengaluru 2:00 P.M
21-Oct-23 शनिवार नीदरलैंड बनाम श्रीलंका Lucknow 10:30 A.M
21-Oct-23 मंगलवार इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका Mumbai 2:00 P.M
22-Oct-23 रविवार भारत बनाम न्यूजीलैंड Dharamsala 2:00 P.M
23-Oct-23 सोमवार पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान Chennai 2:00 P.M
24-Oct-23 मंगलवार साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश Mumbai 2:00 P.M
25-Oct-23 बुधवार ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड Delhi 2:00 P.M
26-Oct-23 गुरूवार इंग्लैंड बनाम श्रीलंका Bengaluru 2:00 P.M
27-Oct-23 शुक्रवार पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका Chennai 2:00 P.M
28-Oct-23 शनिवार ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड Dharamsala 10:30 A.M
28-Oct-23 शनिवार नीदरलैंड बनाम बांग्लादेश Kolkata 2:00 P.M
29-Oct-23 रविवार भारत बनाम इंग्लैंड Lucknow 2:00 P.M
30-Oct-23 सोमवार अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका Pune 2:00 P.M
31-Oct-23 मंगलवार पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश Kolkata 2:00 P.M
1-Nov-23 बुधवार न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका Pune 2:00 P.M
2-Nov-23 गुरूवार भारत बनाम श्रीलंका Mumbai 2:00 P.M
3-Nov-23 शुक्रवार नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान Lucknow 2:00 P.M
4-Nov-23 शनिवार न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान Bengaluru 10:30 A.M
4-Nov-23 शनिवार इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया Ahmedabad 2:00 P.M
5-Nov-23 रविवार भारत बनाम साउथ अफ्रीका Kolkata 2:00 P.M
6-Nov-23 सोमवार बांग्लादेश बनाम श्रीलंका Delhi 2:00 P.M
7-Nov-23 मंगलवार ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान Mumbai 2:00 P.M
8-Nov-23 बुधवार इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड Pune 2:00 P.M
9-Nov-23 गुरूवार न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका Bengaluru 2:00 P.M
10-Nov-23 शुक्रवार साउथ अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान Ahmedabad 2:00 P.M
11-Nov-23 शनिवार ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश Pune 10:30 A.M
12-Nov-23 रविवार इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान Kolkata 10:30 A.M
12-Nov-23 रविवार भारत बनाम नीदरलैंड Bengaluru 2:00 P.M
15-Nov-23 बुधवार सेमीफाइनल 1 Mumbai 2:00 P.M
16-Nov-23 गुरूवार सेमीफाइनल 2 Kolkata 2:00 P.M
19-Nov-23 रविवार फाइनल Ahmedabad 2:00 P.M

World Cup 2023 टीमों का फुल स्क्वाॅड: 

भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

अफगानिस्तान टीम: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्लाह ओमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक।

ऑस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जंपा, मिशेल स्टार्क।

बांग्लादेश टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तनजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शाक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।

इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

नीदरलैंड टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओडाउड, बास डी लीड, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरु, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, लोगन वान बीक, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, वेस्ले बर्रेसी, साकिब ज़ुल्फ़िकार, शारिज अहमद, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट।

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवाॅन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग।

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमां, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उस्मा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।

दक्षिण अफ्रीका टीम: टेंबा बावुमा (कप्तान), गेराल्ड कोएत्ज़ी, क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सेन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एंडिले फेहलुकवायो, कागिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डर दुसौं, लिजाड विलियम्स।

श्रीलंका टीम: दसुन शनाका (कप्तान), कुशल मेंडिस (उप-कप्तान), कुशल परेरा, पथुम निसंका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डी सिल्वा, महीश तीक्ष्णा, दुनिथ वेल्लालागे, कसुन रजीता, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंता।

ये भी पढ़ें- World Cup Recap: वर्ल्ड कप 2011 के वो पल जिन्हें शायद ही क्रिकेट फैंस भूले

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?