ODI World Cup 2023: पूर्व पाकिस्तानी कप्तानों ने Angelo Mathews के टाइम आउट पर रखी अपनी राय - क्रिकट्रैकर हिंदी

ODI World Cup 2023: पूर्व पाकिस्तानी कप्तानों ने Angelo Mathews के टाइम आउट पर रखी अपनी राय

इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार टाइम आउट हुए हैं Angelo Mathews

(Image Credit- Twitter)
(Image Credit- Twitter)

श्रीलंंका और बांग्लादेश के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 38वां मैच कल 6 नवंबर, सोमवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। तो वहीं इस मैच में श्रीलंकाई टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को आउट दिया जाना काफी बड़ा चर्चा का विषय रहा।

बता दें कि मैच में मैथ्यूज सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद क्रीज पर जाते हैं, लेकिन गेंद को तय समय के भीतर ना खेल पाने की वजह से उन्हें बिना कोई गेंद खेले टाइम आउट करार (Time Out) दे दिया जाता है। बता दें कि यह पहली बार है जब किसी इंटरनेशनल मैच में किसी खिलाड़ी को टाइम आउट दिया गया।

दूसरी ओर, मुकाबले में एंजेलो मैथ्यूज के आउट होने को लेकर क्रिकेट जगत में खूब तीखी बहस देखने को मिली। पूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों ने इस मसले पर अपनी राय रखी। तो वहीं अब मैथ्यूज के आउट होने पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक और शोएब मलिक ने अपनी राय दी है।

Angelo Mathews के टाइम आउट को लेकर मलिक और मिस्बाह ने रखा अपना पक्ष

बता दें कि इस मैच को लेकर एक बातचीच में A-Sports यूट्यूब चैनल पर पर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक ने कहा- मैं समझता हूं कि बैटर तैयार होना चाहिए, और यह नियम में है, लेकिन अगर वह अपने हेलमेट का पट्टा कसता है और वह टूट जाता है, तो काॅमन सेंस कहां है? खेल की भावना कहां थी?

दूसरी ओर, शोएब मलिक ने इसको लेकर कहा- शाकिब ने कहा कि एक फील्डर ने उन्हें टाइम आउट होने का आइडिया दिया। मैथ्यूज के हेलमेट का पट्टा टूटने पर फील्डर अपने कप्तान के पास गया। फील्डर ने दो मिनट के अंदर ऐसा क्यों नहीं किया? इसके बारे में सोचो। हर कप्तान के अपने विचार होते हैं, लेकिन मैं कप्तान होता तो कभी भी अपील नहीं करता।

देखें ये वीडियो

ये भी पढ़ें- कंगाली में आटा गीला! वर्ल्ड कप से बाहर हुई बांग्लादेश को लगा एक और बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुआ बाहर

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए