कंगाली में आटा गीला! वर्ल्ड कप से बाहर हुई बांग्लादेश को लगा एक और बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुआ बाहर - क्रिकट्रैकर हिंदी

कंगाली में आटा गीला! वर्ल्ड कप से बाहर हुई बांग्लादेश को लगा एक और बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट से हुआ बाहर

वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है बांग्लादेश

Bangladesh Cricket Team (Image Credit- Twitter X)
Bangladesh Cricket Team (Image Credit- Twitter X)

भारत में जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 टूर्नामेंट से बाहर हुई बांग्लादेश क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लग गया है। बता दें कि जारी टूर्नामेंट से टीम के कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) बाहर हो गए हैं।

बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका

बता दें कि शाकिब को कल 6 नवंबर श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर में चोट लगी है। तो वहीं मैच के बाद उनकी उंगली का एक्स-रे कराया गया, जिसमें उनकी उंगली में फैक्चर पाया गया, जिसकी वजह से वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। साथ ही शाकिब की जगह अनामुल हक को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

साथ ही शाकिब अल हसन की चोट को लेकर बांग्लादेश टीम के फिजियो Bayjedul Islam ने कहा-  शाकिब को अपनी पारी की शुरुआत में बाएं हाथ की इंडेक्स फिंगर में पर चोट लगी थी, लेकिन उन्होंने सहायक टेप और दर्द निवारक दवाओं के साथ बल्लेबाजी करना जारी रखा। खेल के बाद दिल्ली में उनका आपातकालीन एक्स-रे हुआ जिसमें फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। रिकवरी तीन से चार सप्ताह में होने का अनुमान है। वह अपना रिहैब शुरू करने के लिए आज बांग्लादेश रवाना होंगे।

Shakib Al Hasan का वर्ल्ड कप में प्रदर्शन

तो वहीं जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में शाकिब अल हसन के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें तो उन्होंने 7 मैचों में 26.57 की औसत से कुल 186 रन बनाए। तो वहीं इतने ही मैचों में उन्होंने 5.26 की इकोनाॅमी से 9 विकेट हासिल किए।

दूसरी ओर, आपको बता दें कि जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप में बांग्लादेश क्रिकेट टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। टीम ने अभी तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने सिर्फ 2 मैचों में जीत हासिल कर पाई। टीम इस वक्त 4 अंक लिए 7वें स्थान पर है। तो वहीं अब उसका वर्ल्ड कप में एक लीग मैच बचा है, जो वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 नवंबर को पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेलेगी।

ये भी पढ़ें- AUS vs AFG: जाने अफगानिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच में क्यों नहीं खेल रहे हैं Steve Smith

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए