भारतीय फैंस के लिए निराशाजनक खबर, हार्दिक पांड्या वनडे वर्ल्ड कप 2023 से हुए बाहर, इस खिलाड़ी को किया गया टीम में शामिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

भारतीय फैंस के लिए निराशाजनक खबर, हार्दिक पांड्या वनडे वर्ल्ड कप 2023 से हुए बाहर, इस खिलाड़ी को किया गया टीम में शामिल

5 नवंबर को भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबला खेलना है और इस मैच के लिए प्रसिद्ध कृष्णा उपलब्ध रहेंगे।

Hardik Pandya and Rohit Sharma. (Image Source: X)
Hardik Pandya and Rohit Sharma. (Image Source: X)

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बचे हुए टूर्नामेंट से पूरी तरह से बाहर हो चुके हैं।

बता दें, बांग्लादेश के खिलाफ 19 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में हार्दिक पांड्या अपनी ही गेंदबाजी में चोटिल हो गए थे। वो अपनी ही गेंदबाजी में गेंद को रोक रहे थे जिसकी वजह से उनका टखना मुड़ गया और तुरंत वो मैदान छोड़कर बाहर चले गए।

यही वजह है कि हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाए। रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या को ठीक होने में अभी थोड़ा और समय लगेगा और इसी वजह से उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है।

4 नवंबर को टूर्नामेंट के इवेंट टेक्निकल कमेटी ने इस बात पर हामी भर दी है कि युवा गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है और अब उन्होंने हार्दिक पांड्या की जगह ले ली है। 5 नवंबर को भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबला खेलना है और इस मैच के लिए प्रसिद्ध कृष्णा उपलब्ध रहेंगे। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में होगा।

भारतीय टीम को लगा है तगड़ा झटका

बता दें, हार्दिक पांड्या ने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। भारत ने अभी तक वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कुल 7 मैच खेले और सभी में उन्होंने जीत दर्ज की है। हार्दिक पांड्या को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर में गिना जाता है और अब जब टूर्नामेंट इतने महत्वपूर्ण समय पर है तब भारतीय टीम को बहुत ही बड़ा झटका लगा है।

भारतीय टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है। हार्दिक पांड्या की अनुपलब्धता में भी भारतीय टीम ने अभी तक काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए