इरफान पठान

World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत तो सोशल मीडिया पर छाया इरफान पठान का नाम, वजह है चौकाने वाली

अफगानिस्तान टीम के सबसे बड़े सपोर्टर हैं इरफान पठान।

Irfan Pathan and Rashid Khan (Image Credit- Instagram)
Irfan Pathan and Rashid Khan (Image Credit- Instagram)

इरफान पठान मौजूदा वनडे विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे बड़े समर्थकों में से एक रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान, श्रीलंका और नीदरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान की जीत के बाद डांस करके जश्न मनाया था और उनका ये कुछ ही समय में वायरल हो गया।

बता दें कि, मंगलवार, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 7 नवंबर को मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफगानिस्तान के महत्वपूर्ण मैच से पहले, राशिद खान एंड कंपनी डिनर के लिए में इरफान के घर गई थी। इसी बीच अफगानिस्तान के पांच बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन से तीन विकेट से हारने के बाद पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ‘एक्स’ पर ट्रेंड करने लगे।

इस मैच की बात करें तो हश्मतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इब्राहिम जादरान ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और वर्ल्ड कप शतक बनाने वाले अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बने। उनकी 143 गेंदों पर 129* रन की पारी में आठ चौके और तीन छक्के शामिल थे। राशिद ने 18 गेंदों में 35* रन की तेज पारी खेलकर वानखेड़े में फैंस का मनोरंजन किया। इस तरह अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 291/5 रन बनाए।

जब रन चेज की बारी आई तो वहां ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों कोसंघर्ष करना पड़ा। एक वक्त तो 91 रन के स्कोर पर उन्होंने सात विकेट गंवा दिया था। लेकिन इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और कप्तान पैट कमिंस ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने के लिए 170 गेंदों में 202 रनों की शानदार साझेदारी की।

इसी बीच मैक्सवेल ने केवल 128 गेंदों में 201 रन बनाकर नाबाद पारी खेली, जो यकीनन अब तक की सबसे बड़ी वनडे पारी थी। 35 वर्षीय खिलाड़ी ने ऐंठन और पीठ की चोट से जूझते हुए ये पारी खेली और 21 चौके और 10 छक्के लगाए। कमिंस ने 68 गेंदों में नाबाद 12 रन बनाकर एक छोर संभाले रखा और मैक्सवेल का पूरा साथ दिया। मैक्सवेल की उस पारी से पहले, नवीन-उल-हक, अजमतुल्लाह ओमरजई और राशिद खान पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पर हावी थे।

ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद फैंस ने इरफान पठान को लेकर किए कुछ ऐसे ट्वीट

close whatsapp