World Cup 2023: पाकिस्तान ने किया अपनी टीम का ऐलान, लगभग दो साल बाद हुई इस तेज गेंदबाज की वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

World Cup 2023: पाकिस्तान ने किया अपनी टीम का ऐलान, लगभग दो साल बाद हुई इस तेज गेंदबाज की वापसी

5 अक्टूबर से भारत की मेजबानी में खेला जाएगा वर्ल्ड कप।

Pakistan Cricket Team. (Image Source: PCB X)
Pakistan Cricket Team. (Image Source: PCB X)

हाल ही में समाप्त हुए एशिया कप 2023 में पाकिस्तान की टीम सुपर-4 स्टेज से बाहर हो गई। भारत और श्रीलंका से हारने के बाद उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। इस हार के बाद कप्तान बाबर आजम और उनके टीम के खिलाड़ियों की काफी आलोचना हो रही थी और उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान की टीम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

दरअसल एशिया कप के दौरान पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी जैसे नसीम शाह, हारिस रऊफ चोटिल भी हो गए थे। वहीं शादाब खान का हालिया वनडे फॉर्म को देखकर टीम में उनकी जगह को लेकर भी सवाल उठने लगे थे। ऐसा लग रहा था कि, शायद शादाब खान को वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं मिलेगी।

नसीम शाह हुए वर्ल्ड कप से बाहर

लेकिन आज पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने टीम का ऐलान किया। वर्ल्ड कप की इस टीम में शादाब खान जगह बनाने में सफल रहे। वहीं उम्मीद के मुताबिक नसीम शाह चोटिल होने की वजह से इस वर्ल्ड कप में शायद खेलते हुए नहीं दिखेंगे। वहीं बाबर आजम अगुवाई वाली इस टीम में फखर जमान को भी जगह मिली है जो इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

आपको बता दें कि, नसीम शाह कंधे की चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वहीं दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हसन अली, जिन्होंने आखिरी बार जून 2022 में में एकदिवसीय मैच खेला था, उन्होंने नसीम की जगह टीम में वापसी की है। वहीं पाकिस्तान ने उस्मा मीर के रूप में एक अतिरिक्त लेग स्पिनर को टीम में रखा है।

वनडे विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल हक, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान आघा, सऊद शकील , शाहीन अफरीदी, उसामा मीर

ट्रैवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, अबरार अहमद, जमान खान

close whatsapp