World Cup 2023: इन तीन खिलाड़ियों की बदल सकती है किस्मत, चोटिल नसीम शाह की जगह पाकिस्तान टीम में मिल सकता है मौका
भारत के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में नसीम शाह के कंधे में चोट लग गई थी और इसी वजह से वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
अद्यतन - सितम्बर 17, 2023 4:10 अपराह्न

5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत हो रही है और तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान टीम को आगामी एशिया कप 2023 में एक बड़ा झटका लगा है। टीम के शानदार तेज गेंदबाज नसीम शाह चोटिल हो गए थे और उनके आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेलना बहुत ही मुश्किल लग रहा है।
भारत के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में नसीम शाह के कंधे में चोट लग गई थी और इसी वजह से वो टूर्नामेंट से बाहर हो गए। नसीम शाह की कमी पाकिस्तान को श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 के अहम मुकाबले में जरूर खली। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें इस मैच में श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज करनी बेहद जरूरी थी और टीम इस मुकाबले को हार गई।
हालांकि अब सवाल यह उठता है कि क्या नसीम शाह आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भाग ले पाएंगे या नहीं? पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप 2023 का अपना पहला मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ 6 अक्टूबर को हैदराबाद में खेलना है। आज हम आपको बताते हैं ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में जो चोटिल नसीम शाह की जगह वर्ल्ड कप 2023 की पाकिस्तान टीम में ले सकते हैं।
3- शाहनवाज दहानी

एशिया कप 2023 टूर्नामेंट के दौरान नसीम शाह के अलावा पाकिस्तान टीम में हारिस रउफ भी चोटिल हो गए थे और उनकी जगह टीम में शाहनवाज दहानी को शामिल किया गया था। शाहनवाज दहानी को बहुत जल्द पाकिस्तान से श्रीलंका पहुंचना पड़ा था।
हालांकि श्रीलंका के खिलाफ सुपर 4 के महत्वपूर्ण मुकाबले में उन्हें पाकिस्तान टीम में जगह नहीं मिली। शाहनवाज दहानी ने पाकिस्तान की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ 2021 में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था और तब से उन्होंने राष्ट्रीय टीम के लिए दो वनडे और 11 टी-20 मुकाबले खेले हैं।
उनके नाम 8 टी-20 विकेट और 1 वनडे विकेट है। शाहनवाज दहानी पाकिस्तान सुपर लीग 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। आगामी टूर्नामेंट में इस शानदार खिलाड़ी को पाकिस्तान टीम में शामिल किया जा सकता है।