वर्ल्ड कप 2023: PCB ने पाकिस्तान सरकार को लिखा पत्र, बिना उनकी अनुमति के नहीं करेंगे भारत का दौरा - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप 2023: PCB ने पाकिस्तान सरकार को लिखा पत्र, बिना उनकी अनुमति के नहीं करेंगे भारत का दौरा

पाकिस्तान को अपने सभी लीग मुकाबले हैदराबाद, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में खेलने हैं।

PCB (Image Credit- Twitter)
PCB (Image Credit- Twitter)

5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भारत की यात्रा करने के लिए आधिकारिक मंजूरी की मांग कर रहा है। बोर्ड ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर जवाब मांगा है कि क्या पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भारत की यात्रा करने की अनुमति है या नहीं, साथ ही जिन वेन्यू में पाकिस्तान अपने मैच खेलेगा उस से उनको कोई परेशानी तो नहीं है।

इस पत्र में पाकिस्तान सरकार से पूछा गया है कि क्या वह टूर्नामेंट से पहले सुरक्षा प्रति मंडल को भारत भेजना चाहते हैं या नहीं। बता दें, पाकिस्तान को अपने सभी लीग मुकाबले हैदराबाद, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में खेलने हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 26 जून को पत्र लिखकर जरूरी कदम उठाया था क्योंकि भारत की यात्रा के लिए सरकार से विशेष अनुमति की जरूरत थी।

ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक सरकार को जवाब देने के लिए कोई समय सीमा नहीं दी गई है, हालांकि पीसीबी के सरकार से मंजूरी के बिना यात्रा करने की संभावना भी नहीं होगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सरकार के साथ पाकिस्तान का पूरा कार्यक्रम भी साझा किया है जिसमें 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले भारत और पाकिस्तान का मुकाबला भी शामिल है।

पाकिस्तान सरकार इस फैसले को आगे बढ़ा सकती है

पीसीबी ने ESPNक्रिकइन्फो से कहा, ‘पिछले मंगलवार को विश्व कप के कार्यक्रम की घोषणा के तुरंत बाद हमने अंतर प्रांतीय समन्वय (IPS) मंत्रालय के माध्यम से अपने संरक्षक माननीय प्रधानमंत्री मोहम्मद शहबाज शरीफ को पत्र लिखकर विश्व कप में भाग लेने की स्वीकृति देने का अनुरोध किया।’

यही नहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह भी कहा है कि सरकार एक एडवांस टीम भारत भेजेगी जो उन सभी वेन्यू को देखेगी जहां पाकिस्तान को मुकाबले खेलने हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, ‘सब चीजें पाकिस्तान सरकार के ऊपर है कि उन्हें क्या फैसला लेना है। वो जो भी फैसला लेंगे हमें मंजूर है। अगर उनकी हामी होती है तो हम वर्ल्ड कप खेलने जरूर जाएंगे। सरकार एक एडवांस टीम भारत भेजेगी जो उन सभी वेन्यू को देखेगी जहां पाकिस्तान को मुकाबले खेलने हैं।’

close whatsapp