World Cup 2023: ड्रेसिंग रूम में मोहम्मद शमी की बात सुन अश्विन ने चूम लिया उनका हाथ, वीडियो हुआ वायरल
मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में लिए 7 विकेट।
अद्यतन - Nov 16, 2023 2:11 pm

15 नवम्बर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए। शमी की गेंदबाजी के बदौलत ही भारत अंत में सात विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रहा था।
जहां एक तरफ अन्य सभी गेंदबाज कीवी टीम के खिलाफ इस मैच में संघर्ष करते हुए नजर आए वहीं शमी इस पिच पर अलग ही रंग में दिख रहे थे। उनकी इस गेंदबाजी को देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। मैच खत्म होने के बाद शमी जब ड्रेसिंग रूम में गए वहां भी हर कोई उनकी तारीफ कर रहा था। लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शमी कुछ अलग करते हुए नजर आ रहे हैं।
ड्रेसिंग रूम में आर अश्विन ने चूमा मोहम्मद शमी का हाथ
दरअसल बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। दरअसल, बीसीसीआई की ओर से शेयर किए गए वीडियो में शमी और अश्विन के बीच की शानदार बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। वीडियो में पूरी टीम ने शमी को बधाई दी तो अश्विन भी उनके पास पहुंचे। इस दौरान शमी ने अश्विन से कहा कि मैं तमिल में जवाब देकर आया हूं। शमी की यह बात सुनकर अश्विन खुश हुए और उन्होंने तुरंत शमी का हाथ चूमा।
All smiles in the Indian dressing room following the semi-final triumph against New Zealand at Wankhede. pic.twitter.com/CzuSh2QKYW
— CricTracker (@Cricketracker) November 16, 2023
इस वीडियो में पूरी टीम एक-दूसरे को जीत की बधाई दे रही है। वीडियो में युजवेंद्र चहल भी नजर आते हैं। दरअसल, मैच खत्म होने के बाद चहल भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंचे, जहां पूरी टीम ने उनका गले लगाकर स्वागत किया। चहल इस दौरान विराट कोहली, बुमराह, इशान, शार्दुल और सूर्यकुमार यादव से मिलते दिख रहे हैं। बता दें कि चहल स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे थे। वह विश्व कप टीम का हिस्सा नहीं हैं।
मोहम्मद शमी ने काफी घातक गेंदबाजी सेमीफाइनल मुकाबले में की। उन्होंने 9.5 ओवरों में सिर्फ 57 रन देकर 7 विकेट चटकाए और टीम को जीत दिलाई। ये भारतीय वनडे क्रिकेट के इतिहास में किसी भी गेंदबाज द्वारा किया गया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। इस लिस्ट में शमी के बाद स्टुअर्ट बिन्नी का नाम मौजूद है, जिन्होंने 2014 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में सिर्फ 4 रन खर्च करके 6 विकेट हासिल किए थे।
यह भी पढ़ें: World Cup 2023, SA vs AUS: साउथ अफ्रीका ने जीता टॉस, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11