वर्ल्ड कप 2023: दूसरे वार्म अप मैच के लिए त्रिवेंद्रम पहुंची टीम इंडिया, होटल पहुंच कर खिलाड़ियों ने.... - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप 2023: दूसरे वार्म अप मैच के लिए त्रिवेंद्रम पहुंची टीम इंडिया, होटल पहुंच कर खिलाड़ियों ने….

नीदरलैंड के खिलाफ मंगलवार, 3 अक्टूबर को ग्रीनफील्ड स्टेडियम में होने वाले वर्ल्ड कप प्रेक्टिस मुकाबले के लिए टीम इंडिया त्रिवेंद्रम पहुंच चुकी है।

Kuldeep Yadav (Photo Source: Instagram)
Kuldeep Yadav (Photo Source: Instagram)

नीदरलैंड के खिलाफ मंगलवार, 3 अक्टूबर को ग्रीनफील्ड स्टेडियम में होने वाले वर्ल्ड कप प्रैक्टिस मुकाबले के लिए टीम इंडिया त्रिवेंद्रम पहुंच चुकी है। हालांकि, दोनों टीमों का पहला प्रैक्टिस मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इस मुकाबले से पहले, भारत और इंग्लैंड के बीच वार्म अप मैच खराब मौसम के कारण प्रभावित हुआ था, जिसमें एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के साथ नीदरलैंड का अभ्यास मैच भी दूसरी पारी के दौरान बारिश होने की वजह से रद्द हो गया।

इसी बीच रविवार को भारतीय टीम गुवाहटी से त्रिवेंद्रम के लिए रवाना हुई। सभी खिलाड़ी इस वक्त त्रिवेंद्रम पहुंच चुके हैं। कुछ खिलाड़ियों ने वहां पहुंच कर सोशल मीडिया पर अपने होटल रूम की तस्वीरें साझा की है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पहले प्रैक्टिस मैच की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा ने वहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

टॉस के बाद ही वहां बारिश शुरू हुई जिस वजह से मैच को अंत में रद्द करना पड़ा। बारिश के बावजूद, सभी की निगाहें अब भारत और नीदरलैंड के बीच आगामी मुकाबले पर टिकी हुई हैं। इस मैच के बाद टीम इंडिया 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करने वाली है। .

वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया के प्लेयर्स हैं शानदार फॉर्म में

टीम इंडिया की बात करें तो उन्होंने हाल ही में, अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था। दरअसल यह बदलाव ऑलराउंडर अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद आया। वहीं श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी भी चोट से वापसी करने के बाद इस वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे।

राहुल ने एशिया कप के रोमांचक सुपर फोर मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने वापसी पर शतक लगाया था। वहीं अय्यर ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार शतक जड़कर अपनी वापसी के संकेत दिए। जहां तक ​​​​बुमराह की बात है, तो इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने एशिया कप के सुपर फोर के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ तेज गेंदबाजी करते हुए अपने पुराने फॉर्म की झलक दिखाई।

यह भी पढ़ें :अश्विन के जरिए खुद का सोशल मीडिया चमका रहे हैं कार्तिक

close whatsapp