टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ नहीं रहते आर अश्विन, कोचिंग स्टाफ के साथ बना रखा है गुट! - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ नहीं रहते आर अश्विन, कोचिंग स्टाफ के साथ बना रखा है गुट!

वेस्टइंडीज में नई-नई जगह घूम रहे हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी।

Ravichandran Ashwin (Image Credit- Instagram)
Ravichandran Ashwin (Image Credit- Instagram)

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार जीत अपने नाम की थी, इस जीत में स्पिन गेंदबाज आर अश्विन का बहुत बड़ा हाथ था। जहां इस गेंदबाज की फिरकी को मेजबान बल्लेबाज पढ़ने में नाकाम रहे थे, जिसका नतीजा ये था की टीम इंडिया ने इस मैच को 3 दिन में ही जीत लिया था औरअब पूरी टीम डोमिनिका की सैर पर निकल पड़ी है।

आर अश्विन ने कितने विकेट किए थे अपने नाम?

जब अश्विन को WTC फाइनल के लिए अंतिम 11 में नहीं चुना गया था, तो खुद ये स्पिन गेंदबाज और फैन्स काफी निराश थे। लेकिन शायद रोहित ने उस बात से सबक ले लिया था, जिसका नतीजा ये रहा की वेस्टइंडीज के खिलाफ अश्विन ने पहला टेस्ट मैच खेला। जहां इस टेस्ट मैच में अश्विन ने पहली पारी में 5 विकेट और दूसरी पारी में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट अपने नाम किए थे।

क्यों कोचिंग स्टाफ के साथ घूमते हैं आर अश्विन?

*वेस्टइंडीज में नई-नई जगह घूम रहे हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी।
*इसी कड़ी में अश्विन ने भी सैर-सपाटे की कुछ तस्वीरें की शेयर।
*लेकिन इन तस्वीरों में स्पिन गेंदबाज के साथ था कोचिंग स्टाफ।
*आज-कल टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ कम दिखते हैं अश्विन।

सोशल मीडिया पर कोचिंग स्टाफ के साथ अश्विन की तस्वीरें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashwin (@rashwin99)

सर जडेजा की तो बात ही अलग है भाई

यशस्वी जायसवाल के लिए यादगार बन गया ये मैच

दूसरी ओर युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को इस सीरीज के पहले ही मैच में डेब्यू का मौका मिला था, जिसे जायसवाल ने काफी अच्छी तरह से भुनाया। यशस्वी ने अपने डेब्यू टेस्ट में ही शतक जड़कर नया इतिहास रच दिया, साथ ही इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी मिला। वहीं युवा बल्लेबाज के पिता का बयान भी सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा थी शतक के बाद जब यशस्वी ने उन्हें कॉल किया था तो उनके आंसू ही नहीं रूक रहे थे।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

close whatsapp