जो कारनामा वनडे क्रिकेट में दुनिया का कोई भी तेज गेंदबाज नहीं कर पाया वो ओमान के बिलाल खान ने कर दिखाया - क्रिकट्रैकर हिंदी

जो कारनामा वनडे क्रिकेट में दुनिया का कोई भी तेज गेंदबाज नहीं कर पाया वो ओमान के बिलाल खान ने कर दिखाया

बिलाल खान वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले सबसे जल्द तेज गेंदबाज बने हैं।

Bilal Khan (Photo Source: X/Twitter)
Bilal Khan (Photo Source: X/Twitter)

ओमान के बेहतरीन तेज गेंदबाज बिलाल खान ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। बिलाल खान वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले सबसे जल्द तेज गेंदबाज बने हैं। बिलाल खान ने यह कारनामा आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 में नामीबिया के खिलाफ Dundee में हासिल किया।

उन्होंने यह उपलब्धि 49 पारी में हासिल की, साथ ही बिलाल खान ने पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने वनडे में 100 विकेट 51 पारी में हासिल किए थे। सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में बिलाल खान तीसरे पायदान पर हैं। नेपाल के संदीप लामिछाने ने यह उपलब्धि 42 पारी में हासिल की थी जबकि राशिद खान ने 44 पारी में यह कारनामा किया था।

बिलाल खान की बेहतरीन गेंदबाजी की वजह से ओमान ने नामीबिया को दी करारी शिकस्त

ओमान के खिलाफ नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 196 रन बनाए। नामीबिया की ओर से मालन कुरूगर ने 73 रनों की पारी खेली जबकि Michael Van Lingen ने 40 रन बनाए। जेजे स्मित ने 75 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली। ओमान की ओर से बिलाल खान ने 10 ओवर में 50 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि फैयाज भट ने दो विकेट अपने नाम किए।

जवाब में ओमान ने इस मैच को चार विकेट रहते जीत लिया। ओमान की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। कप्तान आकिब इलियास ने 129 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 68 रनों की पारी खेली। आकिब इलियास के अलावा खालिद खेल ने 43 रन बनाए। शोएब खान ने 23 रनों की नाबाद पारी खेली।

आकिब इलियास को उनकी 68 रनों की बेहतरीन पारी की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया। इससे पहले ओमान को नामीबिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि ओमान ने इस मैच में काफी अच्छी वापसी की और मैच को अपने नाम किया।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?