भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
26 जनवरी के मौके पर साक्षी ने फैन्स को दिया Surprise, धोनी का दिल छू लेने वाला वीडियो किया शेयर
साक्षी ने 26 जनवरी के खास मौके पर एक छोटा सा वीडियो किया शेयर।
अद्यतन - Feb 10, 2024 2:39 pm

धोनी और देशभक्ति के बीच एक पक्का कनेक्शन है, जो कई मौकों पर देखने को मिला है। वहीं खुद माही तो सोशल मीडिया पर कुछ शेयर नहीं करते हैं, लेकिन उनकी वाइफ जरूर उनसे जुड़े वीडियो या तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब ऐसा ही एक वीडियो साक्षी ने शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
लंबे बालों के साथ होगी धोनी की मैदान पर वापसी
धोनी ने अपना इंटरनेशनल क्रिकेट करियर लंबे बालों के साथ शुरू किया था, वहीं अब इस खेल में वो अपना करियर भी लंबे बालों के साथ खत्म करने जा रहे हैं। जहां इन दिनों माही काफी लंबे बालों में नजर आ रहे हैं, वहीं उन्हें देख फैन्स को साल 2004 की याद आ जाती है। इससे पहले उन्होंने अपने बाल काफी ज्यादा ही छोटे करा लिए थे, लेकिन अब फिर से उनका नया लुक देखने लायक है।
लो भाई! धोनी के फैन्स के लिए और भी खास हो गई 26 जनवरी
*साक्षी ने 26 जनवरी के खास मौके पर एक छोटा सा वीडियो किया शेयर।
*जहां इस नए वीडियो में धोनी तिरंगे के साथ में खड़े हुए आ रहे हैं नजर।
*कुछ ही मिनट में वायरल हुआ वीडियो, आए लाखोंं लाइक्स और कमेंट।
*माही के फार्म हाउस का ये वीडियो, फैन्स का गणतंत्र दिवस बना और भी खास।
धोनी का खास वीडियो आप भी देख लो जल्दी से
इससे पहले नए साल पर भी आया था माही का वीडियो
IPL 2024 की तैयारियों में जुटे माही
दूसरी अब जल्द ही IPL का आगाज हो जाएगा, जिसे लेकर धोनी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। अपनी फिटनेस के लिए माही GYM में कड़ी मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं लगातार, साथ ही वो टेनिस खेलकर भी खुद को फिट रख रहे हैं। साथ ही कुछ दिनों पहले एक वीडियो आया था, जिसमें वो नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए नजर आ रहे थे। इससे पहले CSK टीम ने साल 2023 का खिताब अपने नाम किया था, गुजरात को हराते हुए और CSK टीम का ये 5वां खिताब था। अब देखना होगा की नई खिलाड़ियों के साथ इस टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो