'अब तक का सबसे बेस्ट कैच'- स्मिथ कैच का कैच देख पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भी हो गए हैरान - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘अब तक का सबसे बेस्ट कैच’- स्मिथ कैच का कैच देख पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भी हो गए हैरान

इयान हीली इन दिनों ऑस्ट्रलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Steve Smith (Photo Source: Twitter)
Steve Smith (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया। इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने चेतेश्वर पुजारा का बेहतरीन कैच पकड़ा जिसकी तारीफ हर जगह हो रही है। स्मिथ की उसी कैच की तारीफ करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इयान हीली ने बड़ा बयान दिया है।

दरअसल पूर्व विकेटकीपर हीली इंदौर टेस्ट के दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा को आउट करने के लिए स्टीव स्मिथ ने जिस तरीके से कैच पकड़ा वो उसके फैन हो गए हैं। उन्होंने इसे क्रिकेट के इतिहास में सबसे बेहतरीन कैच में से एक तक कह डाला है।

स्टीव स्मिथ ने लिए सबसे बेहतरीन कैच 

इयान हीली ने स्टीव स्मिथ की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि, “पुजारा का आउट होना, मैंने देखा है, यह क्रिकेट के इतिहास के सबसे महान कैचों में से एक है, यह काफी बेहतरीन कैच था। हीली ने आगे कहा कि यह अब तक देखे गए सबसे बेहतरीन कैचों में से एक है, और दुनिया का हर स्लिप फील्डर इस तरह के कैच को लेना पसंद करेगा।”

बता दें  भारत की दूसरी पारी का 57वां ओवर में नाथन लियोन गेंदबाजी कर रहे थे। लियोन ने ओवर की तीसरी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा को लेग स्लिप में कैच आउट कराया। नाथन ने मिडिल स्‍टंप लाइन पर गेंद डाली, जिस पर पुजारा ने बल्‍ला घुमाया,  गेंद बल्ले से लगकर लेग स्लिप पर तैनात फील्डर स्टीव स्मिथ के हाथ में चली गई और उन्होंने बेहतरीन अंदाज में इस मैच को पूरा किया। स्मिथ कैच पकड़ने के बाद पीठ के बल भी गिरे। स्टीव की इस कैच को देखकर पुजारा भी चौंक गए। 

बता दें पुजारा तीसरे टेस्ट के दूसरी पारी में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे और उन्होंने 142 गेंदों पर 59 रनों की शानदार पारी खेली। उनकी बल्लेबाजी के बदौलत ही ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत 76 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब रहा था।

close whatsapp