केएल राहुल

World Cup 2023: ‘मैं उस बात को भूलना चाहता हूं लेकिन आपलोग….’ केएल राहुल का हैरान करने वाला बयान

अपने वापसी के बाद से अब तक शानदार फॉर्म में दिखे हैं केएल राहुल।

KL Rahul. (Image Source: ICC/YouTube)
KL Rahul. (Image Source: ICC/YouTube)

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 29वें मैच में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। यह मैच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप में भारत की टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। वो इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारे हैं और ऐसे में वह आगे भी इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे।

वहीं इंग्लैंड के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने इस टूर्नामेंट में पांच मुकाबले खेले हैं जिसमें से उन्हें चार में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे यह कहना गलत नहीं होगा कि इंग्लैड के लिए यह टूर्नामेंट अब तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। वहीं इस मैच की बात करें तो टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल भी खेलते हुए दिखेंगे जिनके लिए यह मैदान बेहद ही खास है।

दरअसल राहुल कुछ महीने पहले आईपीएल के दौरान इसी मैदान पर चोटिल हो गए थे। वह आज भी इसे भुला नहीं पा रहे हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान ऐसा कहा। आपको बता दें कि आईपीएल में केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान हैं और यह मैदान उनका होम ग्राउंड है।

केएल राहुल ने अपनी इंजरी को लेकर दिया बड़ा बयान

केएल राहुल से प्री मैच कॉन्फेंस के दौरान उनकी इंजरी को लेकर सवाल किया गया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, मैं उसे भूलना चाहता हूं. लेकिन लोग भूलने नहीं देते। कल जब मैं इस ग्राउंड पर आया था तो मुझे पुरानी चीजें याद आने लगी कि मैं किस तरह चोटिल हो गया था। आशा है कि मैं उसे एक साइड में रखूं और उसे भुलाकर एक अच्छी यादें लेकर इस मैदान से जाऊं। इस चोट के कारण मुझे 4 से 5 महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था। मेरे लिए वह काफी कठिन समय था।”

राहुल ने आगे कहा कि,” आप किसी से पूछना जब कोई इंजरी से वापस आता है तो उसे काफी मेहनत करनी पड़ती है। धैर्य रखना पड़ता है, जो आसान नहीं होता है।” बता दें कि केएल राहुल ने अब तक इस वर्ल्ड में कुल 5 मैचों में हिस्सा लिया है, जिसमें से 4 में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला है। राहुल ने अब तक कुल 177 रन बनाए हैं। 97 नाबाद उनका उच्चकम स्कोर रहा है. वही स्ट्राइक रेट करीब 84 का रहा है।

यह भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा का ये बयान सुनकर गुस्से से लाल हो जाएंगे आर अश्विन!

close whatsapp