बाबर आजम के कारण रन-आउट होने पर इमाम-उल-हक ने मैदान पर निकाला गुस्सा - क्रिकट्रैकर हिंदी

बाबर आजम के कारण रन-आउट होने पर इमाम-उल-हक ने मैदान पर निकाला गुस्सा

इमाम-उल-हक घरेलू मैदान पर अपना पहला शतक लगाने से दूसरी बार चुके।

Imam-ul-Haq’s angry (Photo Source: Instagram/therealpcb)
Imam-ul-Haq’s angry (Photo Source: Instagram/therealpcb)

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक 10 जून को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में बल्ले के साथ शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के कोई भी तरीके उन्हें आउट करने के लिए काम नहीं आ रहे थे, और ऐसा लग रहा था मानो वह इस मैच में शतक लगाएंगे। हालांकि, ऐसा नहीं हो पाया, उन्हें मजबूरन 72 गेंदों में 72 रन बनाकर पवेलिया लौटना पड़ा।

दरअसल, विकेटों के बीच दौड़ते समय एक अजीबोगरीब घटना देखने को मिली, जिसके बाद इमाम-उल-हक को पवेलियन लौटन पड़ा। पाकिस्तान की पारी के 28वें ओवर के दौरान विकेटके बीच दौड़ते समय कप्तान बाबर आजम और इमाम के बीच कुछ गलतफहमी हो गई और सलामी बल्लेबाज को इसका खामियाजा भुकतना पड़ा।

जब इमाम-उल-हक ने मैदान में निकाला अपना गुस्सा

अकील होसेन द्वारा डाली गई 28वें ओवर की अंतिम डिलीवरी में, इमाम-उल-हक ने गेंद को मिड-विकेट की ओर हिट किया और तुरंत एक जोखिम भरा सिंगल लेने का प्रयास किया। हालांकि, कप्तान बाबर इसे लेने के पक्ष में नहीं थे, लेकिन उन्होंने थोड़ी चहलकदमी की, पर जैसे ही कीपर….कीपर…की आवाजें आई, उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो, सलामी बल्लेबाज लगभग नॉन-स्ट्राइकर्स के छोर तक पहुंच चुके थे।

जिसके बाद वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने अपने दिमाग का शानदार इस्तेमाल करते हुए गेंद शाई होप की ओर फेंकी और विकेटकीपर ने बड़ी ही चतुराई और सफाई से गेंद को पकड़ का स्टंप की बेल गिरा दी। रन आउट होने के बाद इमाम-उल-हक का गुस्सा मैदान पर देखने लायक था।

स्ट्राइकर के छोर पर वापस आने में विफल होने के बाद इमाम ने गुस्से में बल्ले को पिच पर झंझोड़ा, और साथ ही हताशा में चिल्लाते हुए भी नजर आए, क्योंकि अगर वह रनआउट नहीं होते तो शायद घरेलू मैदान पर अपना पहला शतक लगा लिया होता। हालांकि, पाकिस्तान ने अंत में यह मुकाबला 120 रनों से अपने नाम कर लिया।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इस रन आउट का वीडियो अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा किया है। देखिए यहां –

close whatsapp