ACC पुरुष इमर्जिंग टीम एशिया कप 2023: फाइनल मैच में तैयब ताहिर का शतक इंडिया A पर पड़ा भारी, पाकिस्तान A ने जीता मुकाबला - क्रिकट्रैकर हिंदी

ACC पुरुष इमर्जिंग टीम एशिया कप 2023: फाइनल मैच में तैयब ताहिर का शतक इंडिया A पर पड़ा भारी, पाकिस्तान A ने जीता मुकाबला

ACC पुरुष इमर्जिंग टीम एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान A ने इंडिया A को 128 रनों से करारी शिकस्त दी।

Tayyab Tahir (Pic Source-Twitter)
Tayyab Tahir (Pic Source-Twitter)

ACC पुरुष इमर्जिंग टीम एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान A ने इंडिया A को 128 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच में पाकिस्तान A की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और इसी वजह से इंडिया A इस मैच को अपने नाम नहीं कर पाए।

बता दें, इस महत्वपूर्ण मुकाबले में इंडिया A ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका यह फैसला काफी गलत साबित हुआ। पाकिस्तान A ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 352 रन बनाए। टीम की ओर से तैयब ताहिर ने 71 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 108 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। उन्होंने विरोधी टीम के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा सभी पर कड़ा प्रहार किया। सैम आयुब ने 51 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 59 रनों की बहुमूल्य पारी खेली जबकि साहिबजादा फरहान ने 62 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 65 रन बनाए।

ओमैर यूसुफ ने 35 गेंदों में चार चौकों की मदद से 35 रन बनाए जबकि मुबासिर खान ने 35 रनों का योगदान दिया। इंडिया A की ओर से रियान पराग और राजवर्धन हैंगरगेकर ने दो-दो विकेट झटके जबकि हर्षित राणा, निशांत सिंधु और मानव सुथर ने 1-1 विकेट हासिल किया।

पाकिस्तान A ने जीता मुकाबला

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंडिया A की शुरुआत काफी अच्छी रही। साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। जहां एक तरफ साई सुदर्शन ने 28 गेंदों में चार चौकों की मदद से 29 रन बनाए वहीं दूसरी और अभिषेक शर्मा ने 51 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 61 रनों की विस्फोटक पारी खेली। कप्तान यश ढुल ने 41 गेंदों में चार चौकों की मदद से 39 रन बनाए। हर्षित राणा ने 13 रन का योगदान दिया जबकि रियान पराग ने 14 रन बनाए।

हालांकि इंडिया A मात्र 224 रनों में ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान A की ओर से सुफियान मुकीम ने 10 ओवर में 66 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि अरशद इकबाल, मोहम्मद वसीम जूनियर और मेहरान मुमताज ने दो-दो विकेट हासिल किए।

https://twitter.com/theabdullahsami/status/1683142559172886530?s=20

close whatsapp