मुझे लगा कि मेरा करियर खत्म हो गया है- दिल की बीमारी को मात देने के बाद आबिद अली - क्रिकट्रैकर हिंदी

मुझे लगा कि मेरा करियर खत्म हो गया है- दिल की बीमारी को मात देने के बाद आबिद अली

मैं पीसीबी का और उन सभी लोगों का धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस मुश्किल समय में मेरा साथ दिया: आबिद अली

Abid Ali. (Photo by MUNIR UZ ZAMAN/AFP via Getty Images)
Abid Ali. (Photo by MUNIR UZ ZAMAN/AFP via Getty Images)

आबिद अली ने अब तक सीमित ओवरों में पाकिस्तान के लिए 22 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। 31 साल की उम्र में आबिद ने मार्च 2019 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया था। हालांकि, एक समय ऐसा भी आया जब आबिद को लगा था कि दिल की लंबी बीमारी के कारण उनको क्रिकेट छोड़ना पड़ सकता था।

अली ने खुद स्वीकार किया कि जब वो कायदे आज़म ट्रॉफी 2021/22 में खेल रहे थे, तब उन्हें गंभीर दिल की बीमारी की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। यही नहीं, उनको ऐसा भी लगा था कि अब उनका करियर पूरी तरह से समाप्त हो चुका है। वहीं, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के डॉक्टर्स, अध्यक्ष रमीज राजा और NCA डॉक्टरों का शुक्रगुजार भी खुद को माना कि उन सभी ने आबिद अली का मुश्किल वक़्त में ध्यान रखा।

मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे साथ भी ऐसा होगा: आबिद अली

क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए आबिद अली ने कहा कि, “पिछले 4-5 महीनों में मैं काफी परेशान था और काफी दर्द से जूझ रहा था लेकिन अब मैं ठीक हो चुका हूं। सब अल्लाह का शुक्र है। मैं जिस तकलीफ से गुजर रहा था, मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मेरे साथ ऐसा होगा।”

उन्होंने आगे कहा कि, “मैं पीसीबी का और उन सभी लोगों का धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस मुश्किल समय में मेरा साथ दिया। खासतौर से रमीज राजा और NCA के डॉक्टरों का जिनकी वजह से आज मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं। साथ ही उस टीम का भी जिन्होंने मेरे ऊपर काफी काम किया है और रिहैबिलिटेशन सेंटर का भी।”

उन्होंने आगे कहा कि, एक समय ऐसा भी आया जब मुझे लगा कि मेरा करियर पूरी तरह से खत्म हो चुका है। मैं रोज अल्लाह से दुआ करता था कि जल्द से जल्द मैं ठीक हो जाऊं और वापस मैदान पर खेलने उतर सकूं। पिछले दिसंबर माह में खेले जा रहे कायदे आज़म ट्रॉफी में आबिद अली ने सीने में दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उनको तुरंत अस्पताल ले जाया गया था जहां उन्हें एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम का पता चला था।

close whatsapp