आखिर ऐसा क्या हो गया कि इंजमाम उल हक को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच में ही पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा देना पड़ा? - क्रिकट्रैकर हिंदी

आखिर ऐसा क्या हो गया कि इंजमाम उल हक को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच में ही पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता के पद से इस्तीफा देना पड़ा?

इंजमाम उल हक ने अपने इस्तीफा का पत्र पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के के जका अशरफ को भेज दिया है।

Inzamam-ul-Haq (Photo credit: Getty Images)
Inzamam-ul-Haq (Photo credit: Getty Images)

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच में ही पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता की भूमिका से इस्तीफा दे दिया है। तमाम लोग इस चीज को सुनकर काफी हैरान है।

बता दें, इंजमाम उल हक ने अपने इस्तीफा का पत्र पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के के जका अशरफ को भेज दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक काफी खराब रहा है और यह भी एक वजह हो सकती है उन्होंने यह बड़ा फैसला लिया है।

बता दें, पाकिस्तान ने अभी तक आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में कल 6 मैच खेले हैं जिसमें से दो में उन्होंने जीत दर्ज किया जबकि चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान का आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने की भी उम्मीद अब बहुत ही काम हो गई है। इस शानदार टूर्नामेंट के शुरू होने से ठीक पहले इंजमाम उल हक कोई यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलना है

पाकिस्तान टीम का अगला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 31 अक्टूबर को है। अगर पाकिस्तान इस मैच को भी हार जाता है तो उनका वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने अभी तक इतनी अच्छी बल्लेबाजी नहीं की है और आने वाले मैच में उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है।

वहीं टीम के तेज गेंदबाजों को भी अब अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। टीम के उपकप्तान शादाब खान ने भी अभी तक इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और बांग्लादेश के खिलाफ उनको भी अब टीम की जीत में अहम भूमिका निभानी होगी। अब देखना यह है कि आने वाले मैच में कौन जीत दर्ज करता है। फिलहाल आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच खेला जा रहा है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए