पीसीबी की कमान संभालते ही नजम सेठी ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंधो पर दे दिया बड़ा बयान
नजम सेठी उनके बिना पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा करने से निराश है।
अद्यतन - Dec 23, 2022 1:22 pm

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के नव नियुक्त अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा है कि पीसीबी भारत के साथ क्रिकेट संबधो के भविष्य को लेकर अपनी सरकार से सलाह-मशविरा लेगा। उन्होंने कहा दोनों देशों की सरकारों के बीच वार्ता होनी चाहिए, तभी इस मुद्दे का हल निकल सकता है, वरना स्थिति में सुधार होगा या नहीं, ये कहा जाना बहुत मुश्किल है।
आपको बता दें, भारत और पाकिस्तान दोनों देशों की सरकारों के बीच लंबे समय से चले आ रहे तनाव के कारण दोनों टीमों ने एक दशक से भी अधिक समय से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। भारत-पाकिस्तान अब केवल बहु-राष्ट्रीय टूर्नामेंट में ही आमने-सामने आते हैं।
भारत-पाकिस्तान मुद्दे केवल सरकारें सुलझा सकती है!
जिसे लेकर जब नजम सेठी से सवाल किया गया, तो उन्होंने इस मुद्दे ओर ज्यादा बात करने से इंकार कर दिया, क्योंकि इसमें सरकार ही कोई फैसला ले सकती है। दरअसल, पीसीबी के नए प्रमुख 22 दिसंबर को लाहौर के मुख्यालय पहुंचे और गद्दाफी स्टेडियम में मीडिया के कई सवालों के जवाब दिए।
यहां देखें: IPL Auction 2023 Live Updates
इस दौरान उनसे भारत बनाम पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज के भविष्य के बारे में पूछा गया, जिस पर सेठी ने कहा इस मुद्दे पर कुछ भी कहने से पहले दोनों देशों की सरकारों से सलाह लेने की जरूरत है। नजम सेठी ने लाहौर में रिपोर्टर्स को बताया: ‘मुझे लगता है कि भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधो को लेकर कोई भी कमेंट करने से पहले दोनों देशों की सरकारों से परामर्श किया जाना चाहिए। भारत और पाकिस्तान की सरकारों के परामर्श बिना दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज और अन्य क्रिकेट संबंधों पर कुछ भी कहना व्यर्थ है, वे ही इसका फैसला कर सकती है।’
नजम सेठी आगे ने पीसीबी में बदलाव से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा करने के पाकिस्तान के फैसले पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने अंत में कहा मुझे नहीं पता कि टीम में बदलाव की जरूरत है या नहीं, देखते है आगे क्या होता है। टीम की घोषणा न होती, तो अच्छा होता। लेकिन ये अच्छी बात है कि शीर्ष टीमें अब पाकिस्तान का दौरा कर रही हैं, और न्यूजीलैंड टीम का दौरा हमारे लिए बहुत अहम है।