पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए की टीम की घोषणा, दो दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी
तेज गेंदबाज हैरिस राउफ ने भी वनडे टीम में जगह बनाई है।
अद्यतन - जनवरी 5, 2023 6:09 अपराह्न

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है।
बता दें कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच 9 जनवरी को खेला कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे 11 जनवरी और तीसरा वनडे 13 जनवरी को भी इसी मैदान पर खेला जाएगा।
युवा खिलाड़ियों को मिला मौका
बता दें कि इस 16 सदस्यीय टीम में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर बैठे मोहम्मद रिजवान की वापसी हुई है। इसके अलावा पाकिस्तान कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाज तैय्यब ताहिर और स्पिनर उस्मा मीर को भी टीम में जगह दी गई है।
इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हुए हैरिस राउफ ने भी वनडे सीरीज में वापसी की है जबकि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को अभी चोटिल होने के कारण उन्हें इस टीम से साइडलाइन किया गया है। जबकि टेस्ट स्पेशलिस्ट शान मसूद और बल्लेबाज हैरिस सोहेल जैसे दो दिग्गजों की भी टीम में वापसी हुई है।
टीम चयन के बाद पीसीबी के आधिकारिक बयान में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अंतरिम चीफ सिलेक्टर शाहिद अफरीदी ने कहा, हमारे पास पिछले साल और इस साल वनडे क्रिकेट काफी लिमिटेड है और हमे एसीसी एशिया और विश्व कप 2023 से पहले 11 वनडे मैच खेलने हैं जो एक स्थिति है, जिसके बारे में हमें जानकारी होगी।
अफरीदी ने आगे कहा, इसलिए हमारा टारगेट इन 11 वनडे मैचों के दौरान लगातार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बराबर अवसर प्रदान किए जा सकने का है जिससे हम दो महत्वपूर्ण टूर्नामेंटों के लिए सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन कर सकें।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम:
बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, हैरिस राउफ, हैरिस सोहेल, इमाम उल हक, कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनयिर, नसीम शाह, सलमान अली आगा, शाहनवाज दहानी, शान मसूद, तैय्यब ताहिर और उस्मा मीर।
🚨 Pakistan squad for the three-match ODI series against New Zealand 🚨#PAKvNZ | #TayyariKiwiHai pic.twitter.com/XIULDIB8A0
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 5, 2023