NOC को लेकर बार-बार झगड़े के बीच पाकिस्तान खिलाड़ी PCB सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट को ठुकराने को तैयार- रिपोर्ट्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

NOC को लेकर बार-बार झगड़े के बीच पाकिस्तान खिलाड़ी PCB सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट को ठुकराने को तैयार- रिपोर्ट्स

PCB (Image Credit- Twitter)
PCB (Image Credit- Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के क्रिकेटर्स पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा दिए जाने वाले नो-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) से काफी परेशान होते हुए दिखे रहे हैं, जिसके कारण वे बहुत ही जल्द पीसीबी के साथ अपना सेंट्रल काॅन्ट्रैक्ट खत्म करने पर विचार कर सकते हैं।

बता दें कि हाल में ही मोहम्मद हैरिस को बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भाग लेने के लिए पीसीबी से एनओसी नहीं मिली है। वह टूर्नामेंट में चटग्राम चैलेंजर्स की ओर से खेलने के लिए बांग्लादेश पहुंच चुके थे, लेकिन एनओसी न मिलने के कारण उन्हें वापिस पाकिस्तान लौटना पड़ा है।

तो वहीं मोहम्मद हैरिस पहले ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं जिन्हें बोर्ड ने एनओसी देने में लेट-लतीफी दिखाई है। इससे पहले बोर्ड जमान खान और फखर जमां के साथ भी ऐसी हरकरत चुका है, जिससे खिलाड़ी काफी निराश हैं और वह कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं। साथ ही बता दें कि हारिस रऊफ को बीबीएल में खेलने के लिए काफी पापड़ बेलने के बाद पीसीबी से एनओसी प्राप्त हुई थी।

पीसीबी की बढ़ सकती है मुश्किले

बता दें कि एक सोर्स ने पीटीआई के हवाले से कहा- इस मामले ने इसलिए तूल पकड़ लिया, क्योंकि जमान खान, फखर जमान, मोहम्मद हैरिस और अन्य खिलाड़ियों को एनओसी देने से पीसीबी ने इस वजह से इनकार दिया कि उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के अलावा दो और लीग में भाग ले लिया है।

सोर्स ने आगे जानकारी दी कि खिलाड़ियों का कहना है कि पीएसएल में भाग लेने से पहले उनके पास कोई भी क्रिकेट खेलने के लिए नहीं है। तो बोर्ड उन्हें किस आधार पर अन्य लीगों में खेलने से रोक रहा है, जबकि उनके पास वहां अच्छे काॅन्ट्रैक्ट हैं।

दूसरी ओर, आपको पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से खिलाड़ियों से जुड़े से नियम के बारे में बताएं, तो कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी पीएसएल में भाग लेने के अलावा दो और अन्य लीग में भाग ले सकता है।

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: भारत के खिलाफ टेस्ट में जबर प्रदर्शन करने के लिए इस खिलाड़ी से प्रेरणा ले रहे हैं Zak Crawley

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए