भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 के लिए अपनी प्लेइंग XI की घोषणा की, इन तीन खिलाड़ियों को किया गया शामिल
इन दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 17 जनवरी को Dunedin के यूनिवर्सिटी ओवल में खेला जाएगा।
अद्यतन - Jan 16, 2024 1:59 pm

इस समय पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हीं के घर में पांच मैच की टी20 सीरीज खेल रही है। अभी तक दोनों टीमों के बीच दो टी20 खेले जा चुके हैं और दोनों को मेजबान न्यूजीलैंड ने अपने नाम किया है। अब इन दोनों टीमों के बीच तीसरा टी20 17 जनवरी को Dunedin के यूनिवर्सिटी ओवल में खेला जाएगा।
बता दें, अगर पाकिस्तान को इस टी20 सीरीज में बने रहना है तो उन्हें यह मैच जीतना बेहद जरूरी है। शाहीन शाह अफरीदी की कप्तानी में अभी तक पाकिस्तान इस टी20 सीरीज में अपनी छाप नहीं छोड़ पाया है। तीसरे मैच की बात की जाए तो पाकिस्तान की प्लेइंग XI में मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद नवाज और जमान खान की एंट्री हुई है। इन तीनों खिलाड़ियों को उसामा मीर, आमेर जमाल और चोटिल अब्बास अफरीदी की जगह प्लेइंग 11 में शामिल किया गया है।
बता दें, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पहले टी20 में 46 रनों से हराया था जबकि दूसरे को मेजबान ने 21 रनों से अपने नाम किया था। पाकिस्तान की ओर से अभी तक टीम के गेंदबाज इस सीरीज में अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। दोनों ही मुकाबलों में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के गेंदबाजों के खिलाफ कड़ा प्रहार किया था।
पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर तीसरे टी20 के लिए अपनी प्लेइंग XI की घोषणा की है। ओपनिंग में मोहम्मद रिजवान और सैम अयूब को देखा जाएगा जबकि नंबर तीन पर अनुभवी बल्लेबाज बाबर आजम बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। फखर ज़मान ने दूसरे टी20 में काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम के लिए अर्धशतक जड़ा था। वो टीम की ओर से आगामी मैच में नंबर चार पर ही खेलेंगे। विकेटकीपर के रूप में आजम खान तीसरे टी20 में भी खेलते हुए नजर आएंगे।
यह रही पाकिस्तान की प्लेइंग XI न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 के लिए:
मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान), सैम अयूब, बाबर आजम, फखर ज़मान, इफ्तिखार अहमद, आजम खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी (कप्तान), मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ, जमान खान।
🚨 Pakistan's playing XI for the third T20I 🚨#NZvPAK | #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/eMkUcP1l1L
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 16, 2024
बता दें, इन दोनों टीमों के बीच चौथा मुकाबला क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल पर 19 जनवरी को खेला जाएगा जबकि पांचवा 21 जनवरी को इसी मैदान पर। देखना यह है कि इस टी20 सीरीज को कौनसी टीम अपने नाम करती है? न्यूजीलैंड की बात की जाए तो टीम के अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन चोटिल हो गए हैं और उनका बाकी तीन मैच में खेलना काफी मुश्किल लग रहा है।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो