किस्मत से फाइनल में पहुंचे पाकिस्तान के खिलाड़ी अभ्यास की शानदार एक्टिंग कर रहे हैं!
पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल।
अद्यतन - नवम्बर 12, 2022 11:23 पूर्वाह्न

पाकिस्तान टीम फिर से टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल को खेलने के लिए तैयार है, साथ ही इस महामुकाबले को लेकर खिलाड़ी जमकर अभ्यास करने में भी लगे हैं। अभ्यास के वीडियो सोशल मीडिया पर भी डाले जा रहे हैं, जिससे ये दिखाया जा सके कि टीम कितनी मजबूत तैयारी करने में लगे हुई है।
पाकिस्तान टीम पहले जीत चुकी है ये खिताब
पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप 2007 में खेला गया था, जहां इस पहले टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल इंडिया और पाकिस्तान के बीच हुआ था। जिसे टीम इंडिया ने अपने नाम किया था, लेकिन फिर साल 2009 का टी-20 वर्ल्ड कप पाकिस्तान ने जीतकर इतिहास रचा था।
पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी क्या सच में अभ्यास कर रहे हैं?
*पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल।
*जहां दोनों टीमें मेलबर्न के मैदान पर कल यानी की 13 तारीख को खेलेगी मैच।
*मैच से पहले पाकिस्तान टीम के सोशल मीडिया पर डाला गया है एक वीडियो।
*वीडियो में टीम के खिलाड़ी जमकर कर रहे हैं अभ्यास, रमीज राजा भी मौजूद।
पाकिस्तान टीम के अभ्यास के वीडियो पर डालते हैं एक नजर
फाइनल में पहुंचने के बाद खिलाड़ियों ने जमकर मनाया था जश्न
खिताबी जंग में बारिश डाल सकती है बाधा
जी हां, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मैच मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा, जहां ये मैच पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच होगा। लेकिन इस मैच में बारिश पूरी तरह खलल डाल सकती है, वहीं इस फाइनल के लिए अगला दिन यानी की 14 तारीख को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है।