भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
दूसरे टेस्ट मैच से पहले डरी हुई नजर आ रही है पाकिस्तान टीम, अभ्यास के दौरान दिखा खौफ
कल से खेला जाएगा पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच।
अद्यतन - Dec 25, 2023 6:55 pm

पाकिस्तान टीम ने अपना कोचिंग स्टाफ और कप्तान बदल लिया है, लेकिन टीम के प्रदर्शन में 1 प्रतिशत भी बदलाव नहीं आया है। जहां ये टीम सफेद गेंद के बाद लाल गेंद के खिलाफ भी सुपर फ्लॉप साबित हो रही है, जिसके बाद टीम पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं अब टीम को फिर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने उतरना है।
पहले टेस्ट में बुरी तरह फ्लॉप हुई थी पाकिस्तान टीम
इस समय पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, इस दौरान दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है। जहां पहले ही टेस्ट मैच में शान मसूद की कप्तानी वाली टीम की पोल खोल गई है और ये टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच बुरी तरह हार गई। साथ ही अब पाक टीम के प्रमुख खिलाड़ी भी चोट का शिकार हो रहे हैं और सीरीज से बाहर होते जा रहे हैं। इस टेस्ट सीरीज के बाद पाक टीम न्यूजीलैंड जाएगी, जहां पाकिस्तान और कीवी टीम के बीच टी20 सीरीज होगी। साथ ही इस बार पाक टीम के साथ 17 से 18 लोगों का स्पोर्ट स्टाफ भी गया है और ये खबर काफी सुर्खिया बटोर चुकी है।
पाकिस्तान टीम इतनी डरी हुई क्यों है भाई?
*कल से खेला जाएगा पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच।
*पहला टेस्ट मैच हारने वाली पाक टीम ने किया जमकर अभ्यास।
*इस दौरान पाक टीम के खिलाड़ियों में नहीं दिखा ज्यादा उत्साह।
*शान मसूद का चेहरा भी दिखा उदास, टीम का हौसला नहीं है बुलंद।
अभ्यास सत्र से पाकिस्तान टीम की तस्वीर
खास दिन को दोनों टीमों ने मिलकर मनाया
दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
पाक टीम ने अपने 12 खिलाड़ियों का किया ऐलान
अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, शान मसूद (कप्तान), साउद शकील, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी, सलमान अली आगा, हसन अली, मीर हमजा, आमिर जमाल, साजिद खान।
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो