Bismah Maroof

पाकिस्तान की पूर्व कप्तान ने अचानक लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास, इमोशनल पोस्ट में लिखीं ये बातें

मारूफ ने 17 साल लंबे क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है

Bismah Maroof
Bismah Maroof of Pakistan. (Photo by Gary Prior-IDI/IDI via Getty Images)

पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने अचानक से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। कुछ समय पहले उन्होंने टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था और अब मारूफ ने 17 साल लंबे क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया है।

उन्होंने अपने संन्यास की जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है। बिस्माह मारूफ ने एक इमोशनल पोस्ट करते हुए लिखा, 17 सालों से क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, एक जुनून रहा है। एक ड्रीम पूरा हुआ और असीमित विकास का सफर रहा। भावनाओं के साथ मैं इंटरनेशनल स्तर पर पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाले सफर को अलविदा कहती हूं।

इस सफर में साथ देने के लिए पोस्ट में उन्होंने आगे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, कप्तान, कोच, साथी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, दोस्त और परिवार के लोगों का शुक्रिया अदा किया। साथ में बिस्माह मारूफ ने अपने फैन्स का धन्यवाद दिया।

 

पाकिस्तान के लिए 2006 में किया डेब्यू

आपको बता दें कि बिस्माह मारूफ ने 136 वनडे और 140 टी-20 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है। 132 वनडे पारियों में उन्होंने 29.55 की औसत से 3369 रन बनाए, जिसमें 21 अर्धशतक शामिल है। इसके अलावा 134 टी-20I पारियों में 2893 रन बनाए हैं। इसमें 12 अर्धशतक शामिल रहे हैं।

बिस्माह ने 34 वनडे मैचों और 62 टी-20 मुकाबलों में पाकिस्तान टीम की कमान संभाली। इसमें 16 वनडे औ 27 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में टीम को जीत मिली। बता दें कि मारूफ ने 2006 में जयपुर में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था।

वह आखिरी बार घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज महिला टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में शामिल हुई थीं। उस सीरीज में मेजबान पाकिस्तान को 0-3 से हार मिली थी। हालांकि, बिस्माह मारूप ने सीरीज में 91 रन बनाए थे। वह 26 अप्रैल से शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज महिला के खिलाफ T20I टीम का भी हिस्सा हैं। लेकिन उनके संन्यास के बाद उनकी उपलब्धता को लेकर सवाल है।

close whatsapp