इंग्लैंड की शर्मनाक हार पर हंसी नहीं रोक पाए Pat Cummins, डिफेंडिंग चैंपियन का उड़ाया मजाक..! देखें वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड की शर्मनाक हार पर हंसी नहीं रोक पाए Pat Cummins, डिफेंडिंग चैंपियन का उड़ाया मजाक..! देखें वीडियो

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पैट कमिंस ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड टीम को लेकर ऐसी बात बोल दी है, जो चर्चा का विषय बन गई है। 

Pat Cummins (Photo Source: X/Twitter)
Pat Cummins (Photo Source: X/Twitter)

Pat Cummins: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 रोमांचक अंदाज में भारत में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को शुरूआती दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन टीम ने शानदार वापसी करते हुए पिछले तीन मुकाबलों में जीत की हैट्रिक लगाई है। टीम का अगला मुकाबला 28 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने थे। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पैट कमिंस ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड टीम को लेकर ऐसी बात बोल दी है, जो चर्चा का विषय बन गई है।

हां देखकर दुख हुआ- Pat Cummins

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप 2023 में कुछ भी चीजें सही नहीं चल रही है। टीम को पिछले मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड इस वक्त पॉइंट्स टेबल में 5 मैच में 4 हार, एक जीत और 2 अंकों के साथ 9वें स्थान पर है। सेमीफाइनल की राह इंग्लैंड के लिए काफी ज्यादा मुश्किल है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) से रिपोर्टर ने इंग्लैंड की बुरी स्थिति को लेकर सवाल पूछ लिया था।

जिसका जवाब देते हुए पैट कमिंस (Pat Cummins) अपनी हंसी नहीं रोक पाए। आईसीसी द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया गया है, जिसमें रिपोर्टर ने पैट कमिंस से पूछा कि, आपने अन्य टीमों में अच्छे दोस्तों का जिक्र किया। कल रात इंग्लैंड की स्थिति देखना हार्टब्रेकिंग रहा होगा..? जिसका जवाब देते हुए पैट कमिंस (Pat Cummins) ने कहा, ‘वास्तव में ये देखकर दुख हुआ और कहने के लिए कुछ नहीं है।’

यहां देखें पैट कमिंस का वो वीडियो-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो टीम ने पिछले मैच में नीदरलैंड्स को 309 रनों से शिकस्त दी। यह जीत वर्ल्ड कप के इतिहास में रनों के हिसाब से अब तक की सबसे बड़ी जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 399 रन बोर्ड पर लगाए थे।

यह भी पढ़े- 2019 में इंग्लैंड टीम ने न्यूजीलैंड को रुलाया था, आज वो टीम खुद रोने को हुई मजबूर

डेविड वॉर्नर ने (104 रन) और ग्लेन मैक्सवेल ने (106 रन) की पारी खेली थी। एडम जाम्पा के 4 विकेट हॉल के आगे नीदरलैंड्स 21 ओवरों में 90 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया पॉइंट्स टेबल में 5 मैच में 3 जीत और 6 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है।

close whatsapp