AUS vs PAK: सिर्फ मैदान के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर भी पैट कमिंस ने जीती शानदार जंग - क्रिकट्रैकर हिंदी

AUS vs PAK: सिर्फ मैदान के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर भी पैट कमिंस ने जीती शानदार जंग

मोहम्मद हफीज ने कहा कि खराब अंपायरिंग और DRS की वजह से पाकिस्तान इस मैच को अपने नाम नहीं कर पाया।

Pat Cummins (Photo Source: Twitter)
Pat Cummins (Photo Source: Twitter)

ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने पाकिस्तान टीम डायरेक्टर मोहम्मद हफीज को मुंहतोड़ जवाब दिया है। बता दें, मोहम्मद हफीज ने दूसरा टेस्ट मैच हारने के बाद कहा था कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा अच्छी टीम है भले ही उन्हें मेलबर्न में हार का सामना करना पड़ा हो।

दूसरे टेस्ट मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोहम्मद हफीज ने कहा था कि पाकिस्तान ने अपने घर से बाहर टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया है और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच बहुत ही नजदीक आकर जीता है। उन्होंने यह भी कहा कि खराब अंपायरिंग और DRS की वजह से पाकिस्तान इस मैच को अपने नाम नहीं कर पाया।

फॉक्स क्रिकेट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि, ‘उन लोगों ने अच्छा खेला। यह बेहतर था कि हम लोग इस मैच को जीत गए। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, है ना? आखिर में टीम का जीतना जरूरी है।’

मैं अपनी लय में नजर आ रहा था: पैट कमिंस

पैट कमिंस ने आगे कहा कि, ‘व्यक्तिगत तौर पर मुझे लगता है कि मैं कुछ कारणों की वजह से काफी खुश हूं। एक मुख्य कारण यह है कि मैं काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहा था और मुझे खुद ही लग रहा था कि मैं काफी अच्छी लय में हूं। मैं अपनी गति से भी खुश था।

मैंने पाकिस्तान के खिलाफ कुछ बाउंसर भी फेंकी। मैं अपनी गेंदबाजी से काफी खुश था और एक टीम के रूप में यह साल हमारे लिए सभी प्रारूपों में काफी अच्छा रहा है। हम लोगों को काफी सफलता मिली है और हमने अपने घर में सीरीज भी जीती है। यह सब देखकर मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है।’

बता दें, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट मैच में 360 रनों से हराया था जबकि मेजबान ने दूसरा मैच 79 रनों से जीता। अब दोनों टीमों के बीच अंतिम टेस्ट मैच 3 जनवरी से शुरू हो रहा है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए