पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI का हुआ ऐलान, इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने की टीम में वापसी - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI का हुआ ऐलान, इस दिग्गज तेज गेंदबाज ने की टीम में वापसी

यह मुकाबला मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

Pat Cummins (Photo Source: Getty Images)
Pat Cummins (Photo Source: Getty Images)

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 नवंबर को होने वाले पहले वनडे मैच के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम की प्लेइंग XI की घोषणा कर दी है। इस प्लेइंग XI में बेहतरीन तेज गेंदबाज पैट कमिंस की वापसी हुई है। यह मुकाबला मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।

बता दें कि, ऐसे कई शानदार खिलाड़ी है जो पाकिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया टीम की ओर से खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने भी व्यक्तिगत कारण की वजह से इस वनडे सीरीज से खुद को बाहर कर दिया है जबकि कैमरून ग्रीन चोटिल होने की वजह से इस सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी के बारे में बात की जाए तो मैथ्यू शॉर्ट का साथ युवा विस्फोटक बल्लेबाज Jake Fraser-McGurk देंगे। इन्होंने इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। इसके अलावा स्टीव स्मिथ और विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस को भी पहले वनडे में खेलते हुए देखा जाएगा। ऑलराउंडर के रूप में टीम में ग्लेन मैक्सवेल और आरोन हार्डी को शामिल किया गया है। अनुभवी बल्लेबाज मानस लाबुशेन भी पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे।

गेंदबाजी लाइनअप की बात की जाए तो कप्तान पैट कमिंस का साथ सीन एबॉट और मिचेल स्टार्क देंगे जबकि स्पिनर के रूप में एडम जम्पा को धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

यह रही ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे के लिए

मैट शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, आरोन हार्डी, सीन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा।

पाकिस्तान टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे मोहम्मद रिजवान

बेहतरीन खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान को हाल ही में पाकिस्तान का लिमिटेड ओवर कप्तान नियुक्त किया गया है। उनके ऊपर भी यह दबाव होगा की टीम इस दौरे में शानदार प्रदर्शन करें और वनडे सीरीज को अपने नाम करें।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?