टीम इंडिया को BGT 2024 से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने दी कड़ी चेतावनी - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम इंडिया को BGT 2024 से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने दी कड़ी चेतावनी

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक दोनों ही टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।

Pat Cummins (Photo Source: X/Twitter)
Pat Cummins (Photo Source: X/Twitter)

टीम इंडिया इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में हो रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अभी तक दोनों ही टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। तमाम क्रिकेट फैंस के मन में यही सवाल उठ रहा है कि इन दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 को कौन अपने नाम करेगा?

हालांकि आगामी 5 मैच की टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टीम इंडिया को कड़ी चेतावनी दी है। पैट कमिंस ने यह कहा कि अगर उन्हें मौका दिया जाए तो वो ऐसी पिच तैयार करेंगे जिसमें घास काफी ज्यादा हो।

द ग्रेड क्रिकेटर से बात करते हुए पैट कमिंस ने कहा कि, ‘काश, अगर मेरे पक्ष में चीजें होती तो पिचें आपके पीछे उन झाड़ियों की तरह दिख रही होती। हालांकि मैं इसको लेकर कुछ भी नहीं कह सकता हूं। देखते हैं कि इस टेस्ट सीरीज में कौन ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करता है। पिछले कुछ सीजन में विकेट बेहतरीन रहा था। ऐसा लगता है कि अगर किसी ने शतक जड़ा है तो उन्होंने अपनी टीम को मजबूत स्थिति पर लाकर खड़ा कर दिया है।’

मैं यही दुआ करता हूं कि बल्ले और गेंद के बीच थोड़ा बहुत बैलेंस बने रहना चाहिए: पैट कमिंस

पैट कमिंस ने आगे कहा कि, ‘मैं यही दुआ करता हूं की गेंद और बल्ले के बीच थोड़ा बहुत बैलेंस बने रहना चाहिए। कुछ भारतीय स्पिन विकेट भी हो सकते हैं। मुझे जहां तक याद है पिछले दौरे में दिल्ली में हमें जीतना चाहिए था। ऐसी पिच पर आपको विकेट मिलते हैं लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमारे खिलाड़ी इसकी आलोचना करेंगे।’

बता दें कि, पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में टीम इंडिया को हराया था। अब इस समय खेले जा रहे चक्र को भी ऑस्ट्रेलिया अपने नाम जरुर करना चाहेगा। भले ही न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैच की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा है लेकिन उन्हें हल्के में लेना ऑस्ट्रेलिया के लिए बिल्कुल भी सही बात नहीं होगी।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?