इन विवादित खिलाड़ियों की हुई पाकिस्तान क्रिकेट में एंट्री, PCB ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी! - क्रिकट्रैकर हिंदी

इन विवादित खिलाड़ियों की हुई पाकिस्तान क्रिकेट में एंट्री, PCB ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी!

पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है।

Pakistan Cricket Team. (Image Source: X)
Pakistan Cricket Team. (Image Source: X)

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आज 1 दिसंबर को पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल (Kamran Akmal), राव इफ्तिखार अंजुम (Rao Iftikhar Anjum) और सलमान बट (Salman Butt) को मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज का सलाहकार सदस्य नियुक्त किया है।

कामरान अकमल, राव इफ्तिखार अंजुम और सलमान बट तीनों ही तत्काल प्रभाव से पाकिस्तान की चयन पैनल में अपनी भूमिका निभाएंगे, जिसमें उनका पहला कार्यभार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के बाद 12 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैचों की T20I सीरीज के लिए वहाब रियाज को अपने इनपुट देना होगा।

एक बार फिर PCB से जुड़े Kamran Akmal

सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि इन तीनों के कधों पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के चयन और उनके ट्रेनिंग के लिए कैंप का भी आयोजन करने का भी जिम्मा होगा। आपको बता दें, कामरान अकमल और राव इफ्तिखार अंजुम इससे पहले भी चयन पदों पर काम कर चुके हैं। अकमल को इस साल की शुरुआत में PCB की जूनियर चयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया था।

यहां पढ़िए: दिसंबर 1- Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

इसके अलावा, कामरान 8 सदस्यीय चयन समिति के भी प्रमुख थे, जिसने क्षेत्रीय और जिला टीमों के चयन के लिए अंडर-13, अंडर-16 और अंडर-19 ट्रायल आयोजित किए थे। वहीं, इफ्तिखार अंजुम पिछले साल तीन सदस्यीय चयन समिति का हिस्सा थे, जब शाहिद अफरीदी को अब्दुल रज्जाक के साथ पाकिस्तान का अंतरिम मुख्य चयनकर्ता बनाया गया था।

पहली बार पीसीबी के साथ आधिकारिक भूमिका निभाएंगे Salman Butt

इस बीच, साल 2010 के स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में शामिल होने के कारण पांच साल का प्रतिबंध झेलने के बाद यह पहला मौका होगा जब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट PCB के साथ आधिकारिक रूप से काम करेंगे। सलमान बट 2010 में लार्ड्स टेस्ट के दौरान पाकिस्तान के कप्तान थे, जहां स्पॉट फिक्सिंग का पूरा मामला सामने आया था और वह फिर कभी अपने देश के लिए नहीं खेल पाए।

हालांकि, बट ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला और 2020 में पीसीबी की ओर से कमेंटेटर की भूमिका भी ऑफर की गई थी। आपको बता दें, पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए आस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए