World Cup 2023: PCB से इंजमाम उल हक की हुई छुट्टी, इस खिलाड़ी को बनाया गया अंतरिम चीफ सेलेक्टर
वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड से होगा पाकिस्तान का अगला मैच।
अद्यतन - Nov 9, 2023 5:01 pm

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भारत में चल रहे आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के बीच पूर्व क्रिकेटर तौसीफ अहमद को पुरुष राष्ट्रीय टीम का अंतरिम चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति पिछले हफ्ते इंजमाम उल हक के इस्तीफे के बाद हुई है। हितों के टकराव के मामले में इंजमाम उल हक ने चेयरमैन ऑफ सेलेक्शन कमेटी के पद से इस्तीफा दे दिया था और अब पीसीबी ने उनका ये इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है।
चीफ सेलेक्टर बनने के बाद अहमद का पहला काम मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 दिसंबर से शुरू होने वाली आगामी तीन मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान की टेस्ट टीम का चयन करना होगा। टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाएगा, जबकि मेलबर्न और सिडनी में दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।
65 वर्षीय तौसीफ अहमद ने 1980 से 1993 के बीच पाकिस्तान के लिए 34 टेस्ट मैच और 70 एकदिवसीय मैच खेले, जिसमें कुल 148 विकेट लिए। चूंकि तौसीफ ने ऑस्ट्रेलिया में तीन टेस्ट और 13 वनडे मैच खेले हैं ऐसे में उनके लिए इस सीरीज के लिए टीम का चयन करना आसान नहीं होगा।
इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलेगी पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान की टीम की बात करें तो वो 11 नवंबर को कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन में चल रहे एकदिवसीय विश्व कप में अपने आखिरी ग्रुप स्टेज के मैच में गत चैंपियन इंग्लैंड का सामना करेंगे। पाकिस्तान के पास जीत के साथ प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है। अगर वो ये मैच हारती है तो वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगे।
दो जीत के साथ, 1992 के चैंपियन ने अपने अभियान की अच्छी शुरुआत की थी। लेकिन इसके बाद उन्हें लगातार चार मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि उसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और पिछले दो मैच जीते। आठ अंकों के साथ, मेन इन ग्रीन अब वनडे वर्ल्ड कप अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।
यह भी पढ़ें: शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली से बचकर रहना होगा इंग्लैंड को