वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की नई जर्सी लॉन्च, सामने आई तस्वीरें - क्रिकट्रैकर हिंदी

वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की नई जर्सी लॉन्च, सामने आई तस्वीरें

पीसीबी ने जर्सी लॉन्च के लिए एक प्रोमो भी जारी किया है।

PCB unveils new 'Star Nation' jersey
PCB unveils new ‘Star Nation’ jersey

वर्ल्ड कप (World Cup) का आगामी संस्करण में इस साल भारत में अक्टूबर-नवंबर में खेला जाना है। इसको लेकर सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने पाकिस्तान टीम की नई जर्सी लॉन्च की है। टीम ये जर्सी पहनकर वर्ल्ड कप में खेलेगी।

बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए शेड्यूल की घोषणा हो चुकी है। 5 अक्टूबर से टूर्नामेंट का आगाज होगा। वही भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 14 अक्टूबर को होने वाले महामुकाबला का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है। इससे पहले पीसीबी (PCB) ने 28 अगस्त को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से पाकिस्तान टीम की नई जर्सी लॉन्च की है। इसके अलावा, शीर्ष बोर्ड ने जर्सी के लॉन्च के लिए एक प्रोमो भी जारी किया, जो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है।

यहां देखें वो प्रोमो-

 

बाबर आजम (Babar Azam) की टीम की बात करें तो उसने हाल ही में अफगानिस्तान को तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। यह सीरीज जीतने के बाद पाकिस्तान की टीम नंबर-1 वनडे टीम बन गई है।

अब पाकिस्तान की टीम 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 में नजर आएगी। वह अपने पहले मैच में 30 अगस्त को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में नेपाल से भिड़ेगा। उसके बाद 2 सितंबर को चिर प्रतिद्वंदी भारत के साथ मुकाबला होगा। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला श्रीलंका के कैंडी के पल्लेकेले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

बाबर एंड कंपनी लीग स्टेज में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ‘सुपर-4’ में अपनी जगह बनाने की कोशिश करेगी। एशिया कप का फाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप के समाप्त होने के तुरंत बाद पाकिस्तान अपना फोकस 2023 वनडे विश्व कप पर करेगा। इस मेगा इवेंट से पहले एशिया कप का आयोजन एशियाई देशों के लिए अहम होगा।

यह भी पढ़ें- एशिया कप के इतिहास में ये रही पाकिस्तान की 3 सबसे शानदार जीत

close whatsapp