मोहम्मद हफीज और शोएब अख्तर को पाकिस्तान क्रिकेट में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, यूनुस खान भी इस लिस्ट में है शामिल
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज 16 जुलाई से शुरू हो रही है।
अद्यतन - Jul 8, 2023 4:53 pm

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर और पूर्व ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज को राष्ट्रीय टीम में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। दरअसल नजम सेठी की जगह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष जका अशरफ को नियुक्त किया गया है और अब वो नए चीफ सिलेक्टर की तलाश कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक मोहम्मद हफीज को पाकिस्तान टीम का चीफ सेलेक्टर बनने के लिए ऑफर मिला है।
यही नहीं शोएब अख्तर और यूनुस खान को लेकर भी बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। इस समय के मुख्य चयनकर्ता हारून रशीद का कार्यकाल भी खत्म होने वाला है और इसी वजह से मोहम्मद हफीज को नए मुख्य चयनकर्ता का ऑफर मिला है। अभी तक पूर्व ऑलराउंडर ने इसको लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया है। मोहम्मद हफीज के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि वो आज के समय के खिलाड़ियों को काफी अच्छी तरह से समझते हैं और अगर वो इस ऑफर के लिए हामी भर देते हैं तो कई लोग इससे खुश होंगे।
यूनुस खान और शोएब अख्तर को भी मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
रिपोर्ट के मुताबिक यूनुस खान और शोएब अख्तर को भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में अहम भूमिका निभाने को मिल सकती है। शोएब अख्तर के पास काफी अनुभव है और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इसका भरपूर फायदा उठाना चाहेगी। यूनुस खान भी काफी अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं और उनके रहने से टीम को काफी नई चीजों के बारे में पता चलेगा।
बता दें, पिछले काफी समय से पाकिस्तान क्रिकेट का प्रदर्शन तीनों ही प्रारूपों में इतना अच्छा नहीं रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 और एशिया कप के फाइनल में हार का सामना करने के बाद कई लोग बाबर आजम की कप्तानी पर भी सवाल उठा रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट में आने वाले कुछ समय में काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं और इसकी शुरुआत अभी से ही हो गई है।
फिलहाल पाकिस्तान को श्रीलंका का दौरा करना है। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज 16 जुलाई से शुरू हो रही है। तमाम लोग इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2022-23 चक्र में पाकिस्तान का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था। उन्हें अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान पूरी तरह से तैयार है।