पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहीन अफरीदी की चोट पर दी बड़ी अपडेट; पढ़िए पूरी खबर - क्रिकट्रैकर हिंदी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहीन अफरीदी की चोट पर दी बड़ी अपडेट; पढ़िए पूरी खबर

पीसीबी ने बताया शाहीन अफरीदी फाइनल में इतनी तकलीफ में क्यों नजर आ रहे थे।

Shaheen Shah Afridi (Image Source: Getty Images)
Shaheen Shah Afridi (Image Source: Getty Images)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में इमरान खान के कारनामें को दोहराना चाहती थी, जिन्होंने साल 1992 में देश को अपना पहला वर्ल्ड कप जीतने में मदद की थी, लेकिन बाबर आजम की टीम इंग्लैंड के आगे लड़खड़ा गई, और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब नहीं जीत पाई।

जोस बटलर की अगुआई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में पाकिस्तान को फाइनल में पांच विकेट से मात देकर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीता। टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इस दिल तोड़ देने वाली हार के साथ पाकिस्तान को एक और बड़े झटके का सामना करना पड़ा, क्योंकि उनके स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी हैरी ब्रूक्स का कैच पकड़ते हुए बुरी तरह चोटिल हो गए।

पाकिस्तान को शाहीन अफरीदी को लेकर मिली बड़ी राहत

वह मैदान पर काफी तकलीफ में नजर आए, और उन्हें तुरंत मैदान छोड़कर जाना पड़ा, और कथित तौर पर उन्होंने अपने घुटने की चोट को पुनर्जीवित कर दिया है। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आधिकारिक तौर पर शाहीन अफरीदी की चोट पर अपडेट दी है।

पीसीबी ने शाहीन के कई स्कैन किए हैं और वे इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि तेज गेंदबाज को कोई गंभीर चोट नहीं लगी है। बोर्ड ने आगे यह भी स्पष्ट किया कि शाहीन घुटने में तकलीफ के कारण इंग्लैंड के खिलाफ अपना स्पैल पूरा नहीं कर पाए थे, लेकिन वह जल्द ही मैदान में वापसी करेंगे। पीसीबी ने यह भी खुलासा किया कि लैंडिंग के दौरान घुटने के जबरन मुड़ जाने के कारण शाहीन को अपने घुटने में इतनी तकलीफ महसूस हुई थी।

टी-20 वर्ल्ड कप की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, शाहीन की चोट को लेकर पीसीबी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नजीबुल्लाह सूमरो ने ऑस्ट्रेलियाई घुटने के विशेषज्ञ डॉ. पीटर डी’एलेसेंड्रो के साथ चर्चा की। इस बीच, स्कैन में पुष्टि हुई कि शाहीन अफरीदी के घुटने में चोट के कोई नहीं हैं, लेकिन उन्हें दो हफ्ते के रिहैब की सलाह दी गई है। अब शाहीन ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद पाकिस्तान में अपने घुटने को मजबूत करने के लिए रिहैबिलिटेशन और कंडीशनिंग प्रोग्राम से गुजरेंगे। पाकिस्तानी स्टार रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम के सफल समापन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं।

close whatsapp