बाबर आजम को लेकर सफाई देने में जुटा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड - क्रिकट्रैकर हिंदी

बाबर आजम को लेकर सफाई देने में जुटा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

टीम चयन को लेकर तथ्यात्मक रूप से गलत रिपोर्ट प्रसारित हो रही है- वसीम खान।

Babar Azam
Babar Azam. (Photo Source: Twitter)

पाकिस्तान क्रिकेट में इस वक्त कुछ भी सही नहीं चल रहा है, जिसका सबसे बड़ा कारण है टी-20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ टीम का चयन। हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई थी, जिसमें बताया जा रहा था की इस बड़े टूर्नामेंट के लिए चुनी गई टीम से पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम खुश नहीं हैं। वहीं अब इस पूरे मामले को लेकर पाकिस्तान बोर्ड ने सफाई पेश की है।

पाकिस्तान बोर्ड ने बाबर को लेकर जारी किया बयान

दरअसल, मीडिया में ये खबर तेजी से वायरल हो रही है, कि टीम चयन के लिए बाबर आजम को ना पूछा गया और नहीं उनके पसंद के खिलाड़ियों को जगह दी गई। जिसके बाद से बाबर नाराज बताए जा रहे हैं, वहीं अब इस पूरे मामले को लेकर पाकिस्तान बोर्ड आगे आया है और इन सभी खबरों का खंडन करते हुए सोशल मीडिया पर एक बयान साझा किया है। ये बयान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान की तरफ से आया है।

*टीम चयन को लेकर तथ्यात्मक रूप से गलत रिपोर्ट प्रसारित हो रही है- वसीम खान।
*बाबर आजम के अनुसार ही हुआ था टीम का चयन- खान।
*खान के मुताबिक पाकिस्तान राष्ट्रीय टीम के माहौल के बारे में गलत खबरें चलाई जा रही हैं।
*साथ वसीम खान ने बताया कि रमीज राजा के साथ कुछ खिलाड़ियों ने बैठक भी की है।

बाबर आजम की खबरों पर पाकिस्तान बोर्ड का पूरा बयान

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए पाकिस्तान के 15 खिलाड़ी

बाबर आजम, शादाब खान, आसिफ अली, आजम खान, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, शाहीन अफरीदी, सोहैब मकसूद।

पाकिस्तान टीम के 3 रिजर्व खिलाड़ी

साथ ही बोर्ड ने टूर्नामेंट के लिए कुछ रिजर्व खिलाड़ियों के नाम भी जारी किए हैं, जिसमें  शाहनवाज धानी, उस्मान कादिर और फखर जमान शामिल हैं।

close whatsapp