बड़ी खबर, PCB जल्द ही लगा सकती है अ-अनुशासित क्रिकेटरों पर 500 डॉलर का जुर्माना - क्रिकट्रैकर हिंदी

बड़ी खबर, PCB जल्द ही लगा सकती है अ-अनुशासित क्रिकेटरों पर 500 डॉलर का जुर्माना

फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। 

PCB (Image Credit- Twitter)
PCB (Image Credit- Twitter)

ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बहुत ही जल्द अपने खिलाड़ियों पर 500 डाॅलर का भारी जुर्माना लगाने जा रहा है। बता दें कि यह जुर्माना उन खिलाड़ियों पर लगेगा, जो मैच घंटों के दौरान ड्रेसिंग रूप में सोते हुए पाए जाएंगे।

तो वहीं इस बाबत पीसीबी के एक सीनियर सोर्स ने जियो न्यूज को बड़ा बयान दिया है। जियो न्यूज की माने तो पीसीबी अब खिलाड़ियों के अनुशासन को लेकर काफी सख्त होती हुई नजर आ सकती है। तो वहीं लाइव मैचों के दौरान खिलाड़ियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इसके अलावा अगर खिलाड़ी मैच नहीं भी खेल रहे हैं, तो भी उन्हें मैच के घंटों के दौरान झपकी लेने की भी इजाजत नहीं होगी।

पीसीबी के सीनियर सोर्स ने जियो न्यूज से कहा- खिलाड़ियों को कड़ी चेतावनी दी गई है और इस बदलाव के बारे में बता दिया गया है। यह सब टीम डायरेक्टर मोहम्मद हफीज के दिशा-निर्देशों के बाद किया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले पीसीबी के पुराने मैनेजमेंट में अगर खिलाड़ी मैच घंटों के दौरान सोए पाए जाते थे, तो उनपर कोई भी जुर्माना नहीं लगाया जाता था। हालांकि, अब नए नियमों के चलन में आने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाएंगे।

पाकिस्तान टेस्ट सीरीज में 1-0 से पिछड़ी

तो वहीं आपको पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बारे में जानकारी दें, तो वह इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। पर्थ टेस्ट मैच में पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने 360 रनों के बड़े अंतर से हराया था। दूसरी ओर, इस समय मेलबर्न में दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच जारी है।

ये भी पढ़ें- पंजाब के निखिल चौधरी ने BBL में हारिस रऊफ के खिलाफ गली के ऊपर से जड़ा एक बेहतरीन छक्का

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए