'पहले सीरीज तो जीतो, कॉम्बिनेशन बाद में आजमाना': सलमान बट ने राहुल द्रविड़ पर साधा निशाना - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘पहले सीरीज तो जीतो, कॉम्बिनेशन बाद में आजमाना’: सलमान बट ने राहुल द्रविड़ पर साधा निशाना

आप और कितने बदलाव चाहते हैं? सलमान बट ने राहुल द्रविड़ से किया सवाल!

Rahul Dravid and Salman Butt (Image Source: Twitter)
Rahul Dravid and Salman Butt (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे से पहले आगामी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों को लेकर विस्तृत बातचीत करने के लिए आलोचना की।

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में दस विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी थी, जिसके बावजूद राहुल द्रविड़ का 22 मार्च को चेन्नई में खेले जाने वाले निर्णायक वनडे से पहले इस महत्वपूर्ण मैच की बजाय 2023 वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर बात करना पाकिस्तानी क्रिकेटर को रास नहीं आया।

इस बीच, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट ने कहा भारत को अभी-अभी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में मुख्य कोच द्रविड़ को “विभिन्न संयोजनों” के साथ प्रयोग करने के बजाय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज जीतने पर ध्यान देना चाहिए।

आप पहले सीरीज तो जीतो: सलमान बट

सलमान बट ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर कहा: ‘राहुल द्रविड़ ने कहा कि वे अलग-अलग कॉम्बिनेशन आजमाते रहेंगे। आप पहले सीरीज तो जीतो! अलग-अलग कॉम्बिनेशन को आजमाना फिलहाल बेकार है। हमें पहले यह देखना है कि आप अपनी बल्लेबाजी समस्याओं को कैसे सुलझाते हैं। लेकिन ये सब तो अभी टीम कॉम्बिनेशन की बात कर रहे हैं.. यहीं से गड़बड़ की शुरुआत होती है। आप और कितने बदलाव चाहते हैं?

मुझे लगता है कि इस वक्त भारतीय खेमें में सारी बातचीत तीसरे वनडे और इसे कैसे जीतना है इस पर होनी चाहिए। अगर कोई इसके अलावा अन्य सवाल पूछता है, तो आप कह सकते हैं कि इसका मैच से कोई लेना-देना नहीं है। राहुल द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में कॉम्बिनेशन को लेकर बहुत बातें की हैं, ऐसा बार-बार नहीं होना चाहिए।’

आपको बता दें, राहुल द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा था कि भारतीय टीम प्रबंधन ने पहले ही 17-18 खिलाड़ियों को चुन लिया है, जो 2023 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे, और साथ ही कहा कि उन्होंने विभिन्न संयोजनों को आजमाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया था।

close whatsapp