IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले फिल साल्ट ने मैदान पर निकाला अपना गुस्सा, शतक ठोककर दिखाया फ्रेंचाइजी को आईना - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले फिल साल्ट ने मैदान पर निकाला अपना गुस्सा, शतक ठोककर दिखाया फ्रेंचाइजी को आईना

इंग्लैंड की ओर से इस चौथे टी20 में फिल साल्ट ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 57 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 119 रनों की तूफानी पारी खेली।

Phil Salt (Pic Source-Twitter)
Phil Salt (Pic Source-Twitter)

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पांच मैच की टी20 सीरीज के चौथे मुकाबले में 75 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ यह टी20 सीरीज इस समय 2-2 की बराबरी पर है। बता दें, इंग्लैंड की ओर से इस चौथे टी20 में फिल साल्ट ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 57 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 119 रनों की तूफानी पारी खेली।

फिल साल्ट का यह टी20 में लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले उन्होंने तीसरे टी20 में भी शतक जड़ा था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। टी20 में लगातार दो शतक जड़ने वाले फिल साल्ट दूसरे खिलाड़ी हैं।

फिल साल्ट इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है लेकिन 19 दिसंबर को दुबई में हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में फिल साल्ट अनसोल्ड गए थे। फिल साल्ट का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए था लेकिन किसी ने भी उन पर बोली नहीं लगाई। तमाम लोग इस बात से काफी हैरान थे कि आखिर क्यों फिल साल्ट को आईपीएल में किसी भी फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया। ECB ने भी इस चीज को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

यह सुबह काफी भ्रमित थी, मुझे उम्मीद थी कि टीम मुझे जरूर चुनेगी: फिल साल्ट

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में फिल साल्ट दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 9 मैच में 27.25 के औसत और 163.91 के स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए थे। दिल्ली कैपिटल का प्रदर्शन पिछले सीजन में काफी खराब रहा था और टीम अंक तालिका में 9वें पायदान पर थी। पिछले महीने दिल्ली कैपिटल्स ने फिल साल्ट को रिलीज कर दिया था।

फिल साल्ट ने चौथे टी20 के बाद कहा कि, ‘यह सुबह काफी भ्रमित थी क्योंकि मुझे उम्मीद थी कि मुझे चुन लिया जाएगा। मैंने पिछले सीजन में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन यह सब चीज होती रहती हैं। हमारे ड्रेसिंग रूम में ऐसे कुछ खिलाड़ी है जिन्हें काफी अच्छा क्रिसमस का गिफ्ट मिला है। मैं उनके लिए काफी खुश हूं।’

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए