कौन बोलता है कि गौतम गंभीर का कोई फैन नहीं है, एक बार बस ये खबर पढ़ लो आप
गौतम गंभीर के लिए फैन ने तैयार की थी एक खास पेंटिंग, KKR ने शेयर किया वीडियो।
अद्यतन - May 16, 2024 5:00 pm

जब से गौतम गंभीर KKR टीम के साथ जुड़े हैं, तब से इस टीम का खेल और किस्मत दोनों ही बदल गई है। साथ ही कोलकाता टीम ने प्लेऑफ में सबसे पहले जगह बनाई थी, इस बीच सोशल मीडिया पर गंभीर से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है और उस वीडियो को देख एक बार के लिए आप भी इमोशनल हो जाएंगे।
हार्दिक पांड्या का दिया था गौतम गंभीर ने साथ
इस साल हार्दिक पांड्या IPL में MI टीम की कप्तानी में फेल रहे, जिसके बाद फैन्स से लेकर पूर्व खिलाड़ियों ने उनकी जमकर आलोचना की। इस बीच गौतम गंभीर ने पांड्या का साथ दिया और उनको सपोर्ट करते हुए एक बयान दिया। गंभीर ने कहा कि पांड्या एक दूसरी टीम से आए हैं, उन्हें फिर से MI में सेटल होने में टाइम लगेगा। आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि, जो क्रिकेट के ज्ञानी हार्दिक की आलोचना कर रहे हैं उन्हें खुद का प्रदर्शन देखना चाहिए कप्तान के तौर पर।
गौतम गंभीर के इस फैन ने कर दिया सभी को इमोशनल
*गौतम गंभीर के लिए फैन ने तैयार की थी एक खास पेंटिंग, KKR ने शेयर किया वीडियो।
*इस दिव्यांग फैन की ये आर्ट देख हैरान हुए गंभीर, काफी देर तक की उनसे बात भी।
*साथ ही इस दौरान गंभीर ने अपने इस फैन को दी टीम की जर्सी और मैच के टिकट भी।
*पतंग उड़ाते वक्त इस फैन ने पकड़ लिए थे बिजली के तार, जिसके बाद काटने पड़े थे हाथ।
गौतम गंभीर के फैन से जुड़ा ये वीडियो देख रोना आ सकता है आपको
अब एक नजर डालते हैं इन तस्वीरों पर भी
विराट के साथ भी खत्म कर दिया था विवाद
IPL 2023 में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच मैदान पर जमकर झगड़ा हुआ था, जिसने हद से ज्यादा सुर्खियां बटोरी थी। लेकिन इस सीजन दोनों के बीच दोस्ती हो गई थी मैदान पर ही, जिसका वीडियो भी काफी ज्यादा ही वायरल हुआ था सोशल मीडिया पर। इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट ने नवीन-उल-हक के साथ भी अपने सारे विवादों को खत्म करते हुए, दोस्ती का हाथ आगे बढ़ा दिया था और दोनों ने लड़ाई खत्म कर दी थी।