टी20 वर्ल्ड कप 2024 की नई जर्सी में, कुछ ऐसे नजर आएंगे आपके फेवरेट खिलाड़ी
हाल ही में सामने आई है टीम इंडिया की नई जर्सी टी20 वर्ल्ड कप के लिए।
अद्यतन - May 7, 2024 5:01 pm

IPL के तुरंत बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज हो जाएगा, जिसे लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों और फैन्स में भी गजब का उत्साह है। कुछ दिनों पहले ही इस मेगा टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया है, तो टीम की नई जर्सी भी सामने आई है और इस जर्सी को लेकर फैन्स के अलग-अलग रिएक्शन सामने आए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप की नई जर्सी पर आए फैन्स के अलग-अलग रिएक्शन
वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए जो टीम इंडिया की नई जर्सी सामने आई है, उसे लेकर फैन्स के अलग-अलग रिएक्शन सामने आए हैं। कुछ फैन्स ने इस जर्सी की तुलना Horlicks के डब्बे के रंग से कर दी है, तो कुछ फैन्स ने पेट्रोल पंप पर काम करने वालों के कपड़ों से इस जर्सी की तुलना कर डाली है। वैसे टीम इंडिया के ग्रुप में आयरलैंड, पाकिस्तान, कनाडा और यूएई जैसी टीमें हैं, वहीं भारतीय टीम का इस मेगा टूर्नामेंट में अपना पहला मैच आयरलैंड से होगा और ये मैच 5 जून को खेला जाएगा। उसके बाद न्यूयॉर्क में टीम का अगला मैच 9 जून को पाकिस्तान से होगा।
टीम इंडिया के खिलाड़ी कुछ ऐसे दिख रहे हैं टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जर्सी में
*हाल ही में सामने आई है टीम इंडिया की नई जर्सी टी20 वर्ल्ड कप के लिए।
*पहले सामने आया था जर्सी का वीडियो, अब कुछ तस्वीरें हुई वायरल।
*वायरल तस्वीरों में टीम इंडिया के खिलाड़ी नजर आ रहे हैं नई जर्सी में।
*विराट, रोहित, SKY, सिराज, कुलदीप और हार्दिक नजर आए नई जर्सी में।
एक नजर डालते हैं इन सभी खिलाड़ियों की तस्वीरों पर

टी20 वर्ल्ड कप 2024 की जर्सी से जुड़ा एक वीडियो
टीम इंडिया कुछ इस प्रकार है इस मेगा टूर्नामेंट के लिए
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
रिजर्व खिलाड़ियों की लिस्ट में कुछ बड़े नाम हैं
शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान।