IPL 2025: DC vs MI, मैच-29 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

IPL 2025: DC vs MI, मैच-29 इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी जबरदस्त भिड़ंत

आईपीएल 2025 का शानदार मैच 13 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच में खेला जाना है।

DC vs MI (Photo Source: Getty Images)
DC vs MI (Photo Source: Getty Images)

आईपीएल 2025 का शानदार मैच 13 अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच में खेला जाना है। मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है क्योंकि उन्होंने इस सीजन निराशाजनक प्रदर्शन किया है। दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी की है और चार में से अभी तक चार मैच जीते हैं। आगामी मैच में भी टीम के खिलाड़ियों को अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जाएगा।

दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले मैच में कुछ खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। आज हम आपको ऐसी ही तीन टक्कर के बारे में बताते हैं।

1- सूर्यकुमार यादव बनाम कुलदीप यादव

MS Dhoni & Suryakumar Yadav (Photo Source: X)
MS Dhoni & Suryakumar Yadav (Photo Source: X)

अगर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस को जीतना है तो धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को इस मैच में बड़ा स्कोर बनाना होगा। सूर्यकुमार यादव ने अभी तक इस सीजन में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है।

आगामी मैच में सूर्यकुमार यादव का सामना कुलदीप यादव से जरूर होगा। अभी तक इन दोनों खिलाड़ियों के बीच आईपीएल में 20 गेंद का आमना-सामना हुआ है जिसमें सूर्यकुमार यादव ने 165 के स्ट्राइक रेट से 33 रन बनाए हैं।

2- केएल राहुल बनाम हार्दिक पांड्या

KL Rahul (Pic Source-X)
KL Rahul (Pic Source-X)

केएल राहुल आईपीएल 2025 में धुआंधार फॉर्म में है। पिछले मैच में केएल राहुल ने मैच विनिंग पारी खेली थी। मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी उन्हें अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है।

केएल राहुल का प्रदर्शन मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के खिलाफ हमेशा ही काफी अच्छा रहा है। उन्होंने अभी तक आईपीएल में हार्दिक पांड्या के खिलाफ 13 गेंद पर 153.8 के स्ट्राइक रेट से 20 रन बनाए हैं।‌ जिस फार्म में राहुल है आगामी मैच में भी उन्हें धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है।

3- तिलक वर्मा बनाम अक्षर पटेल

Axar Patel (Image Credit- Twitter X)
Axar Patel (Image Credit- Twitter X)

इंडियन प्रीमियर लीग में इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच 13 गेंद का आमना-सामना हुआ है जिसमें तिलक वर्मा ने अक्षर पटेल के खिलाफ 153.8 के स्ट्राइक रेट से 20 रन बनाए हैं।

तिलक वर्मा आईपीएल 2025 में काफी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और आगामी मैच में भी उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों के ऊपर दबाव बनाते हुए देखा जा सकता है।

close whatsapp