2023 का फाइनल आ जाएगा सभी को याद, CSK और GT टीम की तस्वीरों में कुछ तो है बात - क्रिकट्रैकर हिंदी

2023 का फाइनल आ जाएगा सभी को याद, CSK और GT टीम की तस्वीरों में कुछ तो है बात

CSK टीम आज अपना दूसरा मैच गुजरात के खिलाफ खेलने उतरेगी।

Image Credit- Instagram
Image Credit- Instagram

CSK टीम ने IPL 2024 शुरू होने से पहले बड़ा ऐलान करते हुए धोनी की जगह Ruturaj को अपना कप्तान बनाया था, साथ ही चेन्नई ने लीग का विजय आगाज भी किया था। ऐसे में ये टीम उत्साह से लबरेज है और टीम आज अपना दूसरा मैच खेलने उतरने वाली है, जिसमें टीम का सामना होगा गुजरात से और ये मैच देख फैन्स को IPL 2023 फाइनल की याद आने वाली है।

दोनों टीमों ने किया है इस सीजन का दमदार आगाज

जी हां, IPL 2024 में चेन्नई और गुजरात ने विजय आगाज किया है, ऐसे में दोनों टीमों जोश से लबरेज नजर आ रही है। CSK टीम ने ओपनिंग मैच में अपना दम दिखाते हुए RCB टीम को करारी मात दी थी, तो वहीं गिल ने GT टीम के लिए अपनी कप्तानी का डेब्यू MI के खिलाफ किया था और अहमदाबाद के मैदान पर MI को हारा दिया था। ऐसे में एक बार फिर से दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होगा और बाजी कौन मारता है ये देखने वाली चीज होगी और आज भी लीग में सिर्फ एक ही मैच खेला जाएगा।

CSK और GT टीम में बड़ा याराना नजर आ रहा है

*CSK टीम आज अपना दूसरा मैच गुजरात के खिलाफ खेलने उतरेगी।
*चेन्नई में होने वाले मैच से पहले अभ्यास सत्र की कुछ तस्वीरें आई सामने।
*जहां इन तस्वीरों में GT टीम के खिलाड़ी नजर आ रहे थे धोनी के साथ।
*वहीं धोनी और गैरी कर्स्टन की साथ वाली तस्वीर हो रही है ज्यादा वायरल।

मैच से पहले ये खास पोस्ट शेयर किया है CSK टीम ने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)

अभ्यास पर पूरा फोकस होता है इस टीम का

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chennai Super Kings (@chennaiipl)

आज के मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन

CSK टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महिश तीक्षणा, मुस्तफिजुर रहमान।

GT टीम

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन, मोहित शर्मा।

close whatsapp