पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने पहली बार दिखाया बड़ा दिल, ऋषभ पंत के लिए मांगी दुआ
सड़क हादसे के बाद से ऋषभ पंत का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
अद्यतन - दिसम्बर 30, 2022 4:52 अपराह्न

आज सुबह से ऋषभ पंत का नाम खबरों में छाया हुआ है, जिसका कारण है उनके साथ हुआ बेहद खतरनाक सड़क हादसा। वहीं दूसरी ओर इस खिलाड़ी के लिए हर कोई दुआ करने में लगा है, जिसके बाद पंत का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है और इस बीच पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों ने भी पहली बार कुछ अच्छा किया है।
गब्बर ने पहले ही दी थी ऋषभ पंत को सलाह
वहीं अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो में शिखर धवन के साथ ऋषभ पंत बात कर रहे हैं। बातों ही बातों में शिखर धवन ने उस वीडियो में पंत को गाड़ी आराम से चलाने की सलाह दे डाली थी, जिस पर पंत ने बोला था कि वो आराम से गाड़ी ड्राइव करेंगे।
ये था वो वायरल हुआ वीडियो
ये क्या? ऋषभ पंत के लिए दुआ मांग रहे हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी
*सड़क हादसे के बाद से ऋषभ पंत का नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
*कई क्रिकेट खिलाड़ियों ने युवा खिलाड़ी पंत की सेहत को लेकर किया है ट्वीट।
*पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने भी किया है पंत के लिए पोस्ट, वायरल हुए वो ट्वीट।
*तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और ऑलराउंडर शोएब मलिक ने किया ट्वीट ।
शाहीन शाह अफरीदी का ट्वीट पंत को लेकर
शोएब मलिक ने भी दिखाया इस बार बड़ा दिल
Just came to know about about Rishabh Pant's accident in India. Sending many prayers and wishes for you @RishabhPant17. Wishing you a speedy recovery, get well soon brother… #RishabhPant
— Shoaib Malik 🇵🇰 (@realshoaibmalik) December 30, 2022