Cute Moment: बुमराह फैमिली संग तस्वीर लेने के दौरान पीएम मोदी लगे अंगद के साथ खेलने
मुंबई में शाम 5 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े के बीच निकलेगी टीम इंडिया की विक्ट्री परेड
अद्यतन - Jul 4, 2024 4:02 pm

टीम इंडिया बारबाडोस में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद आज भारत पहुंच गई है। यहां टीम की स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर लैंड हुई। जहां खिलाड़ियों का जबरदस्त अंदाज में स्वागत हुआ। इसके बाद टीम ITC मौर्य होटल पहुंची और वहां से पीएम मोदी से मिलने पहुंचे।
प्रधानमंत्री मोदी ने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें चैंपियन बनने की शुभकामनाएं दी। इसके अलावा पीएम मोदी ने सभी से बात भी की। इस दौरान खिलाड़ी भी उनसे मिलकर काफी उत्साहित नजर आए। पीएम मोदी ने खिलाड़ियों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाई।
इस बीच जसप्रीत बुमराह ने परिवार संग पीएम मोदी के साथ तस्वीर खिंचवाई, जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है। इस पोस्ट में बुमराह ने तीन तस्वीरें साझा की है, जिसमें से एक में पीएम मोदी भारतीय गेंदबाज के बेटे अंगद संग खेलते हुए नजर आते हैं। यह तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गया है और फैन्स इसे बेहद प्यारी तस्वीर बता रहे हैं।
यहां देंखें बुमराह की इंस्टाग्राम पोस्ट
बता दें कि टीम इंडिया प्रधानमंत्री से मिलने के लिए लोक कल्याण मार्ग पहुंचे थी। मुलाकात के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने प्रधानमंत्री को ट्रॉफी सौंपी। पीएम से मिलने के बाद टीम इंडिया मुंबई के लिए रवाना हो गई है। मुंबई में शाम 5 बजे से मरीन ड्राइव और वानखेड़े के बीच विक्ट्री परेड निकलेगी।
आपको बता दें कि 29 जून को खेले गए फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने दूसरी बार टी-20 विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की। इसके साथ ही 17 साल के लंबे इंतजार का भी अंत हो गया। भारत ने पहली बार 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप का उद्घाटन संस्करण जीता था।